Advertisement
लाभुकों ने राशि मांगी, तो कमीशन काट कर भुगतान
सामग्री आपूर्ति किये बगैर निकाल ली राशि मांडर : मनरेगा के सिंचाई कूप में सामग्री की आपूर्ति किये बगैर एक वेंडर द्वारा कई लाभुकों की राशि की निकासी करने व बाद में उन्हें 30 प्रतिशत कमीशन काट कर राशि का भुगतान करने का मामला सामने आया है. मामला प्रखंड के मुड़मा गांव का है. यहां […]
सामग्री आपूर्ति किये बगैर निकाल ली राशि
मांडर : मनरेगा के सिंचाई कूप में सामग्री की आपूर्ति किये बगैर एक वेंडर द्वारा कई लाभुकों की राशि की निकासी करने व बाद में उन्हें 30 प्रतिशत कमीशन काट कर राशि का भुगतान करने का मामला सामने आया है. मामला प्रखंड के मुड़मा गांव का है. यहां मनरेगा से सिंचाई कूप की खुदाई करा रहे हबीब अंसारी, थॉमस एक्का सहित अन्य लाभुकों ने बताया कि उन्होंने कुएं की खुदाई के बाद उसे पाटने के लिए अपने स्तर से ईंट, पत्थर, बालू व सीमेंट की व्यवस्था की.
लेकिन इस मद का पैसा नहीं दिया गया. बताया गया कि उनकी सामग्री मद की करीब 46-46 हजार रुपये का भुगतान एक वेंडर को कर दिया गया है. बाद में उक्त वेंडर ने चेक से किसी को 31 व किसी को 30 हजार रुपये ही दिये. बाकी राशि के संबंध में पूछने पर उसने कहा कि वह कमीशन में कट गया है. भुक्तभोगी लाभुकों न बकाया राशि के भुगतान के लिए उपायुक्त से लिखित रूप से गुहार लगायी है. इसकी जानकारी मिलने पर रविवार को जिला 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति के सदस्य सफीक अंसारी मुड़मा चटवल सहित अन्य गांव में मामले के भुक्तभोगी लाभुकों से मिले.
उनसे पूरा ब्योरा लेने के बाद कहा कि सामग्री की आपूर्ति किये बगैर इस मद की राशि की दूसरे व्यक्ति द्वारा निकासी मनरेगा की राशि की बंदरबांट का गंभीर मामला है. वह इस मामले को जिला स्तरीय 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक में उठायेंगे. इसकी उच्चस्तरीय जांच तथा दोषी पर कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री व मुख्यमंत्री से भी मिलेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement