Advertisement
मुख्यमंत्री को धमकी देनेवाले अफसर की जांच एसीबी से कराने का आदेश
रांची : मुख्यमंत्री को एसएमएस भेज कर धमकी देने के आरोपी अफसर संजय कुमार ठाकुर की जांच भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) से करायी जायेगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उनको निलंबित कर विभागीय कार्यवाही आरंभ करते हुए आरोपों की जांच का आदेश दिया है. ठाकुर वर्तमान में लोहरदगा के जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के रूप में […]
रांची : मुख्यमंत्री को एसएमएस भेज कर धमकी देने के आरोपी अफसर संजय कुमार ठाकुर की जांच भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) से करायी जायेगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उनको निलंबित कर विभागीय कार्यवाही आरंभ करते हुए आरोपों की जांच का आदेश दिया है. ठाकुर वर्तमान में लोहरदगा के जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित हैं.
अलग-अलग जगहों पर पदस्थापित रहने के दौरान ठाकुर पर कई गंभीर आरोप लगे हैं. उन पर मुख्यमंत्री व डीजीपी को डराने के लिए एसएमएस भेजने और वित्त विभाग के फर्जी पत्र पर निकासी का मामला चल रहा है. ठाकुर के विरुद्ध अब तक पांच प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं. समाज कल्याण विभाग ने ठाकुर के सेवाकाल के दौरान 50 करोड़ रुपये से अधिक सरकारी राशि के घोटाले की संभावना जताते हुए सीबीआइ जांच की मांग की थी. हालांकि, मुख्यमंत्री ने सीबीआइ की जगह एसीबी से जांच कराने की अनुमति प्रदान की.
हेमंत सोरेन को भी दी थी धमकी
संजय कुमार ठाकुर पर वर्ष 2014 में तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और डीजीपी राजीव कुमार को भी एसएमएस भेज कर धमकी देने का आरोप है. इसके अलावा उन पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बहरागोड़ा पश्चिमी सिंहभूम के पद पर पदस्थापन के दौरान कई गड़बड़ियों का आरोप है.
उन पर वृद्धा पेंशन की राशि का गबन करने का मामला भी चल रहा है. श्रम विभाग ने वृद्धा पेंशन की करीब 4.30 लाख रुपये की राशि के गबन की आशंका जतायी है. सरायकेला-खरसावां जिला में पदस्थापन के दौरान ठाकुर पर आंगनबाड़ी पोषाहार राशि में तीन करोड़ रुपये के गबन का भी आरोप है. पूर्व में विभिन्न मामलों में उनको निलंबित भी किया जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement