17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2.23 लाख लोगों पर सिर्फ एक विशेषज्ञ डॉक्टर

रांची: राज्य के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 2.23 लाख की आबादी पर सिर्फ एक विशेषज्ञ चिकित्सक हैं. स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में एक भी डरमोटोलॉजिस्ट नहीं है. जबकि, इसके लिए 22 पद सृजित हैं. यही स्थिति फॉरेंसिक विशेषज्ञों की भी है. यह स्थिति स्वास्थ्य विभाग में सिर्फ 147 विशेषज्ञ चिकित्सकों […]

रांची: राज्य के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 2.23 लाख की आबादी पर सिर्फ एक विशेषज्ञ चिकित्सक हैं. स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में एक भी डरमोटोलॉजिस्ट नहीं है. जबकि, इसके लिए 22 पद सृजित हैं. यही स्थिति फॉरेंसिक विशेषज्ञों की भी है. यह स्थिति स्वास्थ्य विभाग में सिर्फ 147 विशेषज्ञ चिकित्सकों के ही कार्यरत होने की वजह से है.
सरकारी आंकड़ों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के अधीन विशेषज्ञ चिकित्सकों के लिए कुल 914 पद सृजित हैं. इनमें से 767 पद रिक्त हैं. राज्य सरकार भी यह मानती है कि बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में विशेषण चिकित्सकों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण हैं. इसके मद्देनजर सरकार ने पिछले साल विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए राज्य लोक सेवा आयोग को अनुशंसा भेजी थी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा 645 विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की अनुशंसा की गयी थी. इन रिक्त पदों के मुकाबले आयोग ने 145 विशेषज्ञ चिकित्सकों का चुनाव किया और उन्हें नियुक्त करने की अनुशंसा की. पर इनमें से सिर्फ 46 विशेषज्ञ चिकित्सकों ने ही योगदान किया. शेष 99 विशेषज्ञ चिकित्सकों ने राज्य सरकार की नौकरी छोड़ दी.
अब संविदा पर होगी चिकित्सकों की नियुक्ति
सरकार अब संविदा पर विशेषज्ञ चिकित्सकों को नियुक्त करने जा रही है. संविदा पर नियुक्त होनेवाले डॉक्टरों को इस बात का शपथ पत्र भी देना होगा कि वह अपने नियमितिकरण का दावा नहीं करेंगे. संविदा पर नियुक्त होनेवाले डॉक्टरों को नियमित डॉक्टरों की तरह आकस्मिक अवकाश मिलेगा. लेकिन वे किसी और छुट्टी के हकदार नहीं होंगे. हालांकि, उन पर सरकारी आचार संहिता लागू होगा. वह ड्यूटी के वक्त प्रैक्टिस नहीं कर सकेंगे.
रिक्तियों का ब्योरा
विशेषज्ञ स्वीकृत रिक्त
एनास्थेटिस्ट 67 59
इएनटी 22 20
गायक्नोलाजिस्ट 59 32
आपथेमोलाजिस्ट 40 26
आर्थोपेडिशियन 40 27
पेड्रिट्शियन 248 22
पेथोलाजिस्ट 27 23
फिजिशियन 244 229
सर्जन 66 39
फारेंसिक 22 22
डरमेटोलाजिस्ट 22 22
साइकेट्रिस्ट 22 14
रेडियोलाजिस्ट 35 31

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें