18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र सरकार के प्रति जनता का विश्वास बढ़ा है : रघुवर

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार के तीन वर्ष के कार्यों से सरकार के प्रति देश की आम जनता का विश्वास बढ़ा है. मुख्यमंत्री शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में वरिष्ठ पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने केंद्र सरकार के सफल तीन वर्ष पूरे होने पर […]

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार के तीन वर्ष के कार्यों से सरकार के प्रति देश की आम जनता का विश्वास बढ़ा है. मुख्यमंत्री शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में वरिष्ठ पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने केंद्र सरकार के सफल तीन वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री एवं अन्य सभी मंत्रियों को बधाई दी.
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने वरिष्ठ पत्रकारों से कहा कि केंद्र सरकार पारदर्शी एवं भ्रष्टाचारमुक्त शासन देने में कामयाब हुई है. वर्तमान सरकार में किसी भी मंत्री पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा है. विगत तीन वर्षों में देश में गांव-गरीब, किसान एवं नौजवानों का सशक्तिकरण हुआ है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सिंचाई योजना से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है. खाद, बीज, कृषि उपकरण इत्यादि में सब्सिडी का भी लाभ किसानों को मिला है. केंद्र सरकार द्वारा कृषि ऋण भी किसानों को मुहैया कराया गया है. आने वाले समय में देश में किसानों के उन्नयन एवं समृद्धि के लिए और कई महत्वकांक्षी योजनाएं भी लायी जायेंगी.
श्री दास ने कहा कि केंद्र सरकार देश में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, सुकन्या समृद्धि योजना कारगर साबित हुई हैं. महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए कई कार्यक्रम चलाये गये हैं. जाति-समुदाय से ऊपर उठ कर सरकार ने अनुसूचित जाति/जनजाति, दलित, शोषित एवं गरीब महिलाओं को एलपीजी गैस, चूल्हा भी उपलब्ध कराया गया है. महिला सहायता समूहों को बैंक से ऋण भी उपलब्ध कराया गया है. महिलाएं अब अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही हैं. महिलाओं का आर्थिक समृद्धि भी हुआ है.
2022 तक सभी को मिलेगा पक्का मकान
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों एवं भूमिहिनों को पक्का मकान भी दिया जा रहा है. केंद्र और राज्य सरकार का संकल्प है कि 2022 तक सभी जरूरतमंदों को पक्का मकान उपलब्ध कराना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने एक देश, एक बाजार, एक कर के लिए जीएसटी लागू किया, जो एेतिहासिक कार्य है. जीएसटी के लागू होने से आर्थिक विकास में तेजी आयेगी. देश के राजस्व में बढ़ोतरी होगी. टैक्स की चोरी पर विराम लगेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि नोटबंदी भी एक बहुत ही बढ़िया कदम रहा. नोटबंदी से भ्रष्टाचारियों पर कड़ा प्रहार हुआ, जो लोग कालाधन के रूप में मोटी रकम रखे थे, उन्हें बड़ा झटका लगा. पारदर्शी शासन से लोगों में सरकार प्रति विश्वास सुदृढ़ हुआ है. देश में गांव-गरीब, किसान एवं नौजवानों में उम्मीद की नयी किरण जगी है.
पत्रकारों को पेंशन व आवास देने पर विचार
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार पत्रकारों को पेंशन व आवास देने पर विचार करेगी. श्री दास ने इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश भी दिया है. इन्हें दूसरे राज्यों में चल रही योजनाओं के बारे में अध्ययन कर जानकारी देने को कहा गया है. श्री दास ने कहा कि झारखंड में 15 दिनों तक मोदी फेस्ट चलेगा. इसमें चार केंद्रीय मंत्री हिस्सा लेंगे.
भारत कर रहा तेजी से विकास
श्री दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व काल में भारत तेजी से विकास कर रहा है. भारत की विदेश नीति भी बेहतर एवं प्रभावी हुई है. विश्व के अन्य विकसित देशों से भारत का रिश्ता अच्छा बना है. सबका साथ, सबका विकास के तर्ज पर सरकार कार्य कर रही है. देश में सरकार ने विकास के मुद्दों पर ही ज्यादा से ज्यादा फोकस किया है. पिछले तीन वर्षों में कौशल विकास के माध्यम से कौशल भारत, कुशल भारत की नींव रखी गयी है. देश के पढ़े लिखे युवक-युवतियों का कौशल विकास कर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास सफल हुआ है.
अगले तीन साल में भारत बन जायेगा डिजिटल
श्री दास ने कहा कि आने वाले तीन सालों में भारत को डिजिटल भारत बनाना है. कैशलेस भारत का निर्माण करना है. कैशलेस इंडिया होने से घूसखोरी और घपलाबाजी जैसे कार्यों से मुक्ति मिलेगी. न्यू इंडिया के तर्ज पर न्यू झारखंड का निर्माण करना है. राज्य के सर्वांगीण विकास में जन सहभागिता आवश्यक है. तेजी से विकास करना है, तो युवा वर्ग को कड़ी मेहनत करनी होगी. केंद्र सरकार ने सभी वर्गों के विकास के लिए कार्य किया है. छोटे-छोटे उद्योगों के लिए अनुसूचित जाति/जनजाति, दलित, शोषित एवं गरीबों को ऋण मुहैया कराया जा रहा है. अल्पसंख्यक वर्ग के उत्थान के लिए रोशनी योजना केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही है. उनके समग्र विकास के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार प्रतिबद्ध है. प्रेस वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें