18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जश्न न मनायें, गलतियों पर आत्ममंथन करें : शिंदे

रांची: केंद्र सरकार को तीन वर्ष पूरे होने पर जश्न मनाने के बजाय आत्ममंथन करना चाहिए कि क्या-क्या गलती हो गयी है. केंद्र सरकार हर मोरचे पर विफल रही है और केवल पब्लिसिटी और प्रोपगेंडा में लगी है. ये बातें पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे ने शुक्रवार को कही. […]

रांची: केंद्र सरकार को तीन वर्ष पूरे होने पर जश्न मनाने के बजाय आत्ममंथन करना चाहिए कि क्या-क्या गलती हो गयी है. केंद्र सरकार हर मोरचे पर विफल रही है और केवल पब्लिसिटी और प्रोपगेंडा में लगी है. ये बातें पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे ने शुक्रवार को कही. वे कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
श्री शिंदे ने कहा कि सत्ता में आने के समय नरेंद्र मोदी ने कहा था कि गरीबों के एकाउंट पर 15 लाख रुपये आयेंगे. 50 प्रतिशत किसानों को अधिक न्यूनतम दर दिया जायेगा, लेकिन सरकार ने कोई भी वादा पूरा नहीं किया. वर्तमान शासन में गरीब अंधेरे में है. किसान रोज मर रहा है. सीमा पर विषम परिस्थिति है.
यूपीए के शासन में सैनिकों पर नहीं हुई पत्थरबाजी
श्री शिंदे ने कहा कि यूपीए के शासन काल में कभी भी सैनिकों पर पत्थरबाजी नहीं हुई. कश्मीर के नौजवानों से बातचीत होना चाहिए. उनके लिए रोजगार के रास्ते तैयार करने चाहिए. सीमा पर रोज-रोज सैनिक मारे जा रहे हैं. यूपीए की सरकार में भी स्ट्राइक हुए, लेकिन कूटनीति कारणों से हमने नहीं बताया. केंद्र सरकार प्रशासनिक कामों की भी शो-बाजी करती है. असम में पुल हो या कश्मीर में सुरंग, यूपीए सरकार के कार्यों को केंद्र सरकार अपना बता रही है.
विदेश नीति में भी फेल रही केंद्र सरकार
पूर्व गृहमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार विदेश नीति के मामले में भी फेल रही है. वर्षों पुराना सहयोगी रहा रूस आज चाइना और पाकिस्तान के साथ जा रहा है. पड़ोसी देशों को भी हम साथ लेकर नहीं चल पा रहे हैं. देश में दलित, आदिवासी के साथ सरकार का व्यवहार ठीक नहीं है. पत्रकार वार्ता में राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार, प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, प्रदीप तुलस्यान सहित कई नेता मौजूद थे़
तीन वर्ष तीस तिकड़म नाम से वीडियो दिखाया
कांग्रेस ने केंद्र सरकार के कामकाज पर कटाक्ष करते हुए ‘तीन वर्ष, तीस तिकड़म’ नाम से एक वीडियो फिल्म बनायी है़ इसमें नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के पहले चुनावी भाषण और बतौर प्रधानमंत्री भाषण का वीडियो डाला गया है़ जीएसटी, कश्मीर समस्या व आधार कार्ड पर प्रधानमंत्री ने पहले क्या कहा था और अब क्या कह रहे हैं, यह बातया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें