Advertisement
हर रोज तीन हजार युवा शुरू करते हैं नशा करना
रांची : भारत में प्रतिदिन लगभग तीन हजार युवा किसी न किसी नशे की शुरुआत करते हैं. तंबाकू सेवन में चीन दुनिया भर में पहला है, वहीं भारत का स्थान दूसरा. एक सिगरेट के सेवन से मनुष्य का जीवन 11 मिनट कम हो जाता है. सीसीएल के विचार मंच सभागार में आयोजित गोष्ठी में डॉ […]
रांची : भारत में प्रतिदिन लगभग तीन हजार युवा किसी न किसी नशे की शुरुआत करते हैं. तंबाकू सेवन में चीन दुनिया भर में पहला है, वहीं भारत का स्थान दूसरा. एक सिगरेट के सेवन से मनुष्य का जीवन 11 मिनट कम हो जाता है.
सीसीएल के विचार मंच सभागार में आयोजित गोष्ठी में डॉ दीपक गुप्ता ने यह बातें कही. गोष्ठी का विषय था-तंबाकू विकास के लिए हानिकारक. डॉ गुप्ता ने पावर प्वाइंट के माध्यम से तंबाकू के इस्तेमाल से होनेवाली बीमारियों जैसे फेफड़े का कैंसर व हृदयाघात सहित विभिन्न प्रकार के कैंसर की जानकारी दी.
मेडिका अस्पताल के डॉ संजय ने कहा कि तंबाकू रक्त वाहिनिकाओं के साथ-साथ शरीर के अन्य अंगों को भी प्रभावित करता है. सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक गोपाल सिंह ने कहा कि स्कूली बच्चों खास कर छह से 12 वर्ष की उम्र वाले बच्चों को तंबाकू के नकारात्मक प्रभाव के बार में शुरू से ही बताना चाहिए. संगोष्ठी में निदेशक वित्त डीके घोष, निदेशक कार्मिक आरएस महापात्र, मनोज उपाध्याय व टेलीग्राफ के शैलेश सहाय ने भी अपने विचार व्यक्त किये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement