रांची : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि मांडर की जनता द्वारा क्षेत्र से भगा दिये गये बंधु तिर्की झारखंड से भाजपा को भगाने के मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं.
बंधु तिर्की के झारखंड बचाओ भाजपा भगाओ रैली के आयोजन की घोषणा पर पलटवार करते हुए श्री शाहदेव ने यह बयान दिया. श्री शाहदेव ने कहा कि बंधु तिर्की को तो मांडर की जनता ने पिछले चुनाव में ही खारिज कर दिया था. अपना विधानसभा क्षेत्र नहीं बचा पानेवाले नेता द्वारा पूरे राज्य से भाजपा को भगाने की बात करना हास्यास्पद है.
दरअसल, झाविमो और उसके नेता इस दौर में अप्रासंगिक हो गये हैं. समाचार में बने रहने के लिए झाविमो नेता बिना सिर पैर के बयान दे रहे हैं. श्री शाहदेव ने कहा कि बंधु तिर्की को बताना चाहिए कि वे तो स्थानीयता आंदोलन की उपज थे. अपने मंत्री रहते स्थानीयता को परिभाषित क्यों नहीं कराया. घड़ियाली आंसू बहानेवाले सरकार के विकास एजेंडे से घबरा रहे हैं.