21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांवों में लगेगा रात्रि शिक्षा अखड़ा

पहल. झारखंड शिक्षा परियोजना ने सभी डीएसइ को भेजा पत्र, दिया निर्देश बच्चों के साथ-साथ निरक्षरों को साक्षर करने के लिए भी चलेगा अभियान रांची : स्कूलों में शत-प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति व नामांकित बच्चों का ठहराव सुनिश्चित करने व साक्षरता कार्यक्रम को लेकर गांवों में रात्रि शिक्षा अखड़ा लगाया जायेगा. झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा […]

पहल. झारखंड शिक्षा परियोजना ने सभी डीएसइ को भेजा पत्र, दिया निर्देश
बच्चों के साथ-साथ निरक्षरों को साक्षर करने के लिए भी चलेगा अभियान
रांची : स्कूलों में शत-प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति व नामांकित बच्चों का ठहराव सुनिश्चित करने व साक्षरता कार्यक्रम को लेकर गांवों में रात्रि शिक्षा अखड़ा लगाया जायेगा. झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र लिखा गया है.
रात्रि अखड़ा में विद्यालय पोषक क्षेत्र के सभी अभिभावक व स्थानीय लोग भाग लेंगे. इसमें वैसे बच्चे जो विद्यालय में नामांकित तो हैं, पर विद्यालय नहीं आ रहे हैं, उनका विद्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित कराने पर विचार किया जायेगा. इसके अलावा 18 वर्ष से अधिक उम्र के निरक्षर लोगों को साक्षर करने के लिए भी चलाये जा रहे कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी जायेगी. ऐसे लोगों को साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत साक्षर किया जायेगा. रात्रि अखड़ा प्रत्येक पंचायत के पंचायत भवन या किसी सामुदायिक भवन/विद्यालय में लगाया जायेगा. इसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को भी शामिल किया जा सकता है. इस माह रात्रि शिक्षा अखड़ा का अायोजन 26 या 31 मई को करने को कहा गया है.
रात्रि अखड़ा में क्षेत्र के पांच से 18 वर्ष तक के आयु वर्ग के सभी बच्चों के अभिभावक, सभी बीआरपी-सीआरपी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारी व पदाधिकारी व संबंधित सभी विद्यालयों के शिक्षक भाग लेंगे. इस चौपाल में मुखिया, स्थानीय जन प्रतिनिधि व अन्य लोग भाग लेंगे.
शिक्षक अनुपस्थित बच्चाें की तैयार करेंगे लिस्ट
अखड़ा के आयोजन के पूर्व शिक्षक अपने विद्यालय के वैसे बच्चों की लिस्ट तैयार करेंगे, जो लगातार विद्यालय से अनुपस्थित रहते हैं. नियमित रूप से विद्यालय नहीं आनेवाले बच्चों की भी लिस्ट तैयार की जायेगी. शिक्षक ऐसे बच्चों की लिस्ट के साथ अखड़ा में भाग लेंगे. नियमित रूप से उपस्थित रहनेवाले बच्चों को भी अखड़ा में बुलाया जायेगा. रात्रि शिक्षा अखड़ा के दौरान शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा सकता है. रात्रि अखड़ा के बाद पदाधिकारी व कर्मचारी आवश्यकता अनुरूप पंचायत में रात्रि विश्राम कर सकते हैं.
सुरक्षा के लिए डीसी व एसपी को देनी है सूचना
अखड़ा के आयोजन के पूर्व इसकी जानकारी उपायुक्त व जिला के पुलिस अधीक्षक को अनिवार्य रूप से देने को कहा गया है. उनसे सुरक्षा उपलब्ध कराने का आग्रह किया जायेगा.
अखड़ा में बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन व उपस्थिति, पंचायत को साक्षर बनाने पर चर्चा की जायेगी. इसके साथ-साथ पंचायत में उपलब्ध पेयजल, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसकी रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है. प्रत्येक माह में कम से कम एक बार इसका आयोजन कर रिपोर्ट मुख्यालय को देने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें