रांची : कोकर धर्मकांटा स्थित पैरागोन फाइनेंस के संचालक सह व्यवसायी आलोक गुप्ता को पीएलएफआइ उग्रवादी दिनेश गोप के नाम पर धमकी दी गयी है. उन्हें धमकी फोन पर दी गयी है.
आलोक गुप्ता की शिकायत पर बुधवार को सदर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मामले में आलोक गुप्ता ने दो लोगों पर संदेह जताया है, जिनके साथ उनका पूर्व से विवाद है. उन्होंने पुलिस को तीन मोबाइल नंबर दिया है. दो फोन नंबर उन लोगों के हैं, जिन पर आलोक गुप्ता ने संदेह जताया है. वहीं तीसरा फोन नंबर धमकी देनेवाले का है.
पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. आलोक गुप्ता ने बताया कि उन्हें 21 मई अपराह्न 3.30 बजे फोन आया था. फोन करनेवाला खुद को पीएलएफआइ के दिनेश गोप ग्रुप का सदस्य बता रहा था. संदेह होने पर आलोक गुप्ता ने मंगलवार को पुलिस को इसकी मौखिक जानकारी दी. बुधवार को पुलिस ने केस दर्ज कर लिया. आलोक गुप्ता ने बताया कि फोन करनेवाले ने उन्हें दिनेश गोप के नाम पर धमकी दी है. रंगदारी के रूप में कोई रुपये की मांग नहीं की है.