21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी की पांच सड़कों को ‘स्मार्ट रोड’ बनाने की तैयारी

भविष्य की जरूरतों के हिसाब से चौड़ी होंगी सड़कें रांची की पांच सड़कें स्मार्ट रोड में तब्दील होंगी. नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा पैन सिटी डेवलपमेंट के रूप में इन सड़कों का निर्माण कराया जायेगा. जुडको द्वारा इसकी तैयारी शुरू कर दी है. मेकन द्वारा पांचों सड़कों का डीपीआर तैयार किया गया है. अभी […]

भविष्य की जरूरतों के हिसाब से चौड़ी होंगी सड़कें
रांची की पांच सड़कें स्मार्ट रोड में तब्दील होंगी. नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा पैन सिटी डेवलपमेंट के रूप में इन सड़कों का निर्माण कराया जायेगा. जुडको द्वारा इसकी तैयारी शुरू कर दी है. मेकन द्वारा पांचों सड़कों का डीपीआर तैयार किया गया है. अभी नगर विकास विभाग द्वारा राजभवन से बूटी मोड़ सड़क के लिए निविदा भी जारी कर दी गयी है. पांचों सड़कों पर लगभग 400 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
400 करोड़ रुपये खर्च होंगे पांचों सड़कों के चौड़ीकरण पर
रांची : स्मार्ट रोड योजना का डीपीआर मेकन ने बनाया है, जिसके अनुसार सड़क की कुल चौड़ाई 29 से 30 मीटर तक होगी. सड़क के दोनों तरफ छह-छह मीटर के पैदल पथ बनाये जायेंगे. डिवाइडर दो मीटर का होगा. वहीं दोनों तरफ काली सड़क की चौड़ाई 7.5-7.5 मीटर की होगी.
इसी में लगभग 2.5 मीटर केवल नन मोटराइज्ड वाहन के लिए रास्ता होगा. यानी साइकिल रिक्शा के लिए अलग से लेन बनेगा. 3.5 मीटर में पैदल पथ होगा. योजना के तहत छह मीटर के पैदल पथ में अंडरग्राउंड यूटिलिटी बॉक्स होगा, जिसमें अंडरग्राउंड बिजली के केबुल, टेलीफोन के केबुल के साथ-साथ पानी का सर्विस पाइपलाइन भी होगा.
भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए गैस पाइपलाइन का डक्ट भी बनाया जायेगा. छह मीटर में जगह-जगह डस्टबिन लगाये जायेंगे. साथ ही 50 से 100 मीटर की दूरी पर बेंच भी लगाये जायेंगे, ताकि पैदल चलनेवाले चाहें, तो बैठ कर आराम भी कर सकते हैं.
इस छह मीटर में मोटराइज्ड वाहन किसी भी हालत में नहीं चल सकते.
सीवर लाइन सड़क के बीचोबीच बनेगी : सड़क का डिवाइडर दो मीटर का होगा. इसके नीचे सीवर लाइन होगी. स्ट्रीट लाइट भी डिवाइडर में लगाये जायेंगे. जगह-जगह पेड़ लगाये जायेंगे. डीपीआर के अनुसार एक पेड़ कहीं भी कटने पर उसके एवज में 10 पेड़ अन्यत्र लगाने का प्रावधान किया गया है. रास्ते में जहां कहीं भी पेड़ आ रहे हैं, उसमें यह प्रावधान किया गया है कि, उन्हें बिना काटे हुए ही अन्यत्र स्थापित कर दिया जाय. इसी डिवाइडर के नीचे पानी का पाइपलाइन भी होगा. ताकि कभी भी लीकेज आदि होने पर सड़क न खोदनी पड़े. डिवाइडर के ऊपर हरी घास बिछायी जायेगी.
नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा पैन सिटी डेवलपमेंट के रूप में किया जायेगा इन सड़कों का निर्माण
जुडको ने शुरू की तैयारी, मेकन ने बनाया डीपीआर, राजभवन से बूटी मोड़ सड़क के लिए निविदा जारी 29 मीटर चौड़ी होगी सड़क, दो मीटर का होगा डिवाइडर, 06 मीटर का पैदल पथ बनेगा सड़क के दोनों किनारों पर दोनों ओर बनेंगे यूटिलिटी डक्ट अंडरग्राउंड केबलिंग होगी
सड़क किनारे जगह-जगह लगाये जायेंगे बेंच और डस्टबिन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें