Advertisement
अब भी ब्रांडेड दवाओं पर ही जोर दे रहे रिम्स के डॉक्टर
सरकार के निर्देश के बाद भी नहीं बदला रिम्स के डॉक्टरों का रवैया रांची : केंद्र सरकार के निर्देश के बाद भी रिम्स के डॉक्टरों का रवैया नहीं बदला है. अगर कोई मरीज जेनेरिक दवा लेकर आता है, तो रिम्स के डॉक्टर उसे लौटा दे रहे हैं. जेनेरिक दवा लाने पर मरीजों से कहा जाता […]
सरकार के निर्देश के बाद भी नहीं बदला रिम्स के डॉक्टरों का रवैया
रांची : केंद्र सरकार के निर्देश के बाद भी रिम्स के डॉक्टरों का रवैया नहीं बदला है. अगर कोई मरीज जेनेरिक दवा लेकर आता है, तो रिम्स के डॉक्टर उसे लौटा दे रहे हैं. जेनेरिक दवा लाने पर मरीजों से कहा जाता है कि जो दवा लिखी गयी है, वही लेकर आओ. खुद डॉक्टर मत बनो. हम इलाज कर रहे हैं, तो हमें ही करने दो.
सूत्रों की मानें, तो मेडिसिन, न्यूरो सर्जरी, सर्जरी और हड्डी विभाग की यूनिट में यह समस्या ज्यादा देखने को मिल रही है. यहां सीनियर और जूनियर डॉक्टर मरीजों को दवाओं की गुणवत्ता के नाम पर इतना भ्रमित कर रहे हैं कि वे ब्रांडेड दवा लाने काे विवश हो जाते हैं.
सूत्र बताते हैं कि रिम्स के कई विभागों के सीनियर व जूनियर डॉक्टरों की सांठगांठ मेडिकल चौक की कुछ दवा दुकानों से है. मरीजों को वहीं से दवा खरीदने के लिए कहा जाता है. दवा दुकानों के एजेंट ओपीडी के बाहर रहते हैं. मरीजों और दवा दुकानों काे समझने के लिए कोड में दवाअों का नाम लिखा जाता है.
मंगायी 110 रुपये की दवा : मेडिसिन विभाग की यूनिट में भरती महिला मरीज को गैस की समस्या थी.डॉक्टरों ने उसे इंजेक्शन लिखा था. बाजार में इसकी कीमत 110 रुपये 160 रुपये है. मरीज के परिजन ब्रांडेड जेनेरिक दवा खरीद कर लाये, तो यूनिट के जूनियर डॉक्टर ने उसे लौटा दिया. उनका कहना था कि जो दवा लिखी है, वही दवा चाहिए. यहां एक और मरीज को डॉक्टर ने पारासिटामोल का इंजेक्शन लिखा. परिजन जेनेरिक दवा लेकर आये, तो जूनियर डॉक्टर ने कहा कि वही दवा लाओ जो लिखी गया है.
डॉक्टरों को दवाओं के जेनेरिक नाम लिखने हैं. ब्रांडेड दवा लाने के लिए नहीं बोलना है. डॉक्टरों से आग्रह है कि वह इस व्यवस्था में ढल जायें और स्पष्ट शब्दों में दवाओं के नाम लिखें.
डॉ आरके श्रीवास्तव, प्रभारी निदेशक रिम्स
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement