18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिवक्ताओं की हड़ताल खत्म, आज से करेंगे काम

रांची : सिविल कोर्ट के पुराने जिला बार भवन को खाली कराने के उपायुक्त के आदेश पर आयुक्त ने तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. आयुक्त के आदेश के बाद अधिवक्ताओं ने अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस ले ली़ मंगलवार से अधिवक्ता न्यायिक कार्य में भाग लेंगे़ यह जानकारी संवाददाता सम्मेलन में रांची जिला बार एसोसिएशन […]

रांची : सिविल कोर्ट के पुराने जिला बार भवन को खाली कराने के उपायुक्त के आदेश पर आयुक्त ने तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. आयुक्त के आदेश के बाद अधिवक्ताओं ने अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस ले ली़ मंगलवार से अधिवक्ता न्यायिक कार्य में भाग लेंगे़
यह जानकारी संवाददाता सम्मेलन में रांची जिला बार एसोसिएशन के महासचिव संजय कुमार विद्रोही ने दी़ उन्होंने बताया कि उनके नेतृत्व में सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने आयुक्त से मुलाकात की. उन्हें उपायुक्त द्वारा 13 मई को दिये गये आदेश के बारें में जानकारी दी और उस आदेश को वापस लेने की मांग की़
अायुक्त ने प्रतिनिधिमंडल की बात सुनने के बाद उपायुक्त के आदेश पर रोक लगा दी और इस संबंध में जून में वार्ता के लिए बुलाया है़ अायुक्त से मिलने वाले रांची जिला बार एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष शंभु प्रसाद अग्रवाल, महासचिव संजय कुमार विद्रोही, प्रशासनिक सचिव पवन रंजन खत्री, सह कोषाध्यक्ष दीनदयाल सिंह, अधिवक्ता प्रभुजी, कार्यकारिणी सदस्य रतीश रौशन उपाध्याय, अभिषेक कुमार भारती एवं राकेश कुमार अमेठिया शामिल थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें