25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी ने हाथ छोड़ा, हंगामा, रोड जाम

रांची : शहीद चौक पर रविवार शाम पांच बजे चेकिंग के दौरान ट्रैफिक जमादार ने एक युवक पर हाथ छोड़ दिया़ इसके बाद युवकों ने भी हाथापाई की और हंगामा शुरू कर दिया़ वहां काफी लोग जुट गये और उन्होंने भी पुलिस का विरोध शुरू कर दिया़ पुलिस के विरोध में लोगों ने युवकों का […]

रांची : शहीद चौक पर रविवार शाम पांच बजे चेकिंग के दौरान ट्रैफिक जमादार ने एक युवक पर हाथ छोड़ दिया़ इसके बाद युवकों ने भी हाथापाई की और हंगामा शुरू कर दिया़ वहां काफी लोग जुट गये और उन्होंने भी पुलिस का विरोध शुरू कर दिया़ पुलिस के विरोध में लोगों ने युवकों का साथ दिया और रोड जाम कर दिया़ काफी देर तक हंगामा होता रहा़ बाद में शाम साढ़े छह बजे कोतवाली थाना प्रभारी एसएन मंडल सदलबल पहुंचे़
लोगों को समझा-बुझा कर मामला शांत किया और रोड जाम समाप्त कराया़ इस मामले में हरमू हाउसिंग कॉलोनी निवासी अजय अाशीष, सौरभ कुमार तथा बरियातू एदलहातू निवासी निर्मल महताब को हिरासत में लिया गया है़ अजय अाशीष व सौरभ ने बताया कि वे लोग हेलमेट पहने हुए थे और कोई गलती भी नहीं की थी़ शहीद चौक पर खड़े ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने उसे रुकवाया और बाइक की चाबी निकाल ली. जब हमलोगों ने विरोध किया, तो ट्रैफिक पुलिस ने हाथ चला दिया़ हमलोगों ने कहा कि चेकिंग करना है, आप चेकिंग करे़
यदि कोई कागजात नहीं है, तो उसका जुर्माना लें, हाथ छोड़ने का अधिकार आपको किसने दिया है़ मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने कहा कि शहीद चौक पर खड़े ट्रैफिक पुलिसकर्मी वसूली के लिए हमेशा लोगों को परेशान करते हैं. ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने कहा कि हमें चेकिंग का आदेश मिला था. हमने जांच के लिए बाइक रुकवायी, तो युवकों ने हमारे साथ बदतमीजी की़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें