रांची जिंदा दिल शहर है, लेकिन यहां महानगरों की तहर नाइट लाइफ की कमी हमेशा खलती रही है. यह कमी शनिवार को तब पूरी हो गयी, जब झारखंड खादी बोर्ड ने रांची के मेन रोड में खादी रात्रि बाजार शुरू किया. यह बाजार हर शनिवार रात 9:00 बजे से रात 12:00 बजे तक चलेगा. यह मेला राजधानी में नाइट लाइफ की शुरुआत माना जा रहा है.
Advertisement
आगाज : गीत, संगीत के साथ मेन रोड में सजा खादी रात्रि बाजार, रांची में भी नाइट लाइफ शुरू
undefinedundefined रांची जिंदा दिल शहर है, लेकिन यहां महानगरों की तहर नाइट लाइफ की कमी हमेशा खलती रही है. यह कमी शनिवार को तब पूरी हो गयी, जब झारखंड खादी बोर्ड ने रांची के मेन रोड में खादी रात्रि बाजार शुरू किया. यह बाजार हर शनिवार रात 9:00 बजे से रात 12:00 बजे तक चलेगा. […]
रांची: शहर की हृदयस्थली अलबर्ट एक्का चौक में शनिवार को खादी रात्रि बाजार की शुरुआत हुई. प्रत्येक शनिवार को लगने वाले इस बाजार का उदघाटन जस्टिस डॉ एसएन पाठक ने किया. उन्होंने कहा कि यह बाजार झारखंड की जनता की जागरूकता दर्शाता है. उन्होंने कहा कि खादी सिर्फ एक उत्पाद नहीं बल्कि आंदोलन है. खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने कहा कि रात्रि बाजार का कांसेप्ट रांची को जिंदादिल बनाये रखने के लिए है.
सजी थी दर्जनों दुकानें : बाजार में खादी बोर्ड के स्टॉलों में खादी के शर्ट, साड़ियां, साबुन, मधु अौर अन्य उत्पाद उपलब्ध थे. इन उत्पादों की खरीदारी पर 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही थी. झारक्राफ्ट के स्टॉलों में भी लोगों की खूब भीड़ थी. छोटे दुकानदारों अौर विक्रेताअों ने भी अपनी दुकानें सजायी. बांबे चौपाटी की चाट, गोला चुस्की, लिट्टी चोखा सहित अन्य खाद्य पदार्थ की भी खूब बिक्री हुई. सर्जना चौक के पास छोटे बच्चों के लिए झूले भी लगे थे.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम : रात्रि बाजार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम रही. धइन-धइन रे धइन हमर छोटानागपुर गीत की धुन जब बांसुरी से निकली, तो लोगों के पांव थिरकने लगे. चुमकी रॉय ने अपनी सुरीली आवाज में ये समां समां है ये प्यार का.., अच्छा चलना दुआअों में याद रखना..सहित अन्य गीत पेश किये. महिला सशक्तीकरण पर आधारित खामोशी कब तक नाटक का भी मंचन हुआ.
यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है. अपनी रांची में यह नयी शुरुआत है. खरीदारी करने का आनंद भी आ रहा है. संजीव
अखबार में बाजार के बारे में पढ़ा, तो काफी एक्साइटमेंट थी. ऑफिस से जल्दी छुट्टी ले ली थी. यहां खूब मजा आ रहा है. कविता
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement