रांची: शनिवार को कडरू ओवरब्रिज के पास रांची पुलिस का मानवीय चेहरा दिखा. सेवानिवृत्त न्यायाधीश विक्रमादित्य प्रसाद का पोता अपने दोस्त के साथ स्कूटी से कहीं जा रहा था. कडरू ओवरब्रिज के नीच सड़क पर बालू पड़े होने की वजह से स्कूटी स्किट कर गयी, जिससे स्कूटी सवार दोनों युवक सड़क पर गिर गये. विक्रमादित्य प्रसाद का पोता अचेत-सा हो गया, जबकि उसका दोस्त कुछ दूरी पर गिरा पड़ा था.
इसी दौरान रांची पुलिस का एक जवान वहां से बाइक से गुजर रहा था. उसने दोनों युवक को नाथ अस्पताल में भरती कराया. जांच व इलाज का खर्च अपनी जेब से दिया अौर चला गया. दुर्घटना की सूचना मिलते ही विक्रमादित्य प्रसाद जब अस्पताल पहुंचे, तो उन्हें जवान की मानवीयता की जानकारी मिली. हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि घायल दोनों युवकों को इलाज करानेवाला पुलिस का जवान कौन है.