इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के नेता हिस्सा लेंगे और राष्ट्रीय मुद्दों पर विद्यार्थियों के सवालों का जवाब देंगे. यह कार्यक्रम धनबाद, रांची, दुमका, पलामू व जमशेदपुर में होगा. इसके अलावा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियां बताने के लिए प्रत्येक जिला में प्रभातफेरी निकाली जायेगी. यह निर्णय शनिवार को प्रदेश भाजयुमो के पदाधिकारियों की बैठक में लिया गया.
बैठक की अध्यक्षता मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार ने की. मौके पर गुंजन यादव, अभिषेक सिंह, राकेश चौधरी, मंगल सिंह, कुणाल यादव, किशलय, वरुण तिवारी, रूपेश सिंह, मनीष दूबे, सरोज उरांव, संजय पोद्दार, निशिकांत चौहान, पप्पू सिंह, धर्मेंद्र सिंह, कुणाल आजमानी, कुंदन सिंह, उमेश रंजन साहू, दुष्यंत पटेल, राहुल अवस्थी, विजय सिंह, आजाद शत्रु, राहुल मारू,अभिषेक चौबे, सतीश शर्मा, गुड्डू घोष, सुशील शुक्ला समेत सभी जिलों के अध्यक्ष मौजूद थे.