18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेज में विद्यार्थियों से संवाद करेगा भाजयुमो

रांची: प्रदेश भाजयुमो की ओर से आदिवासी बहुल क्षेत्रों में आदिवासी युवा सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. सम्मेलन लोहरदगा, चाईबासा व गुमला में आयोजित होगा. वहीं 15 जून के बाद कॉलेज कैंपस में विद्यार्थियों के बीच सीधा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के नेता हिस्सा लेंगे और राष्ट्रीय मुद्दों पर […]

रांची: प्रदेश भाजयुमो की ओर से आदिवासी बहुल क्षेत्रों में आदिवासी युवा सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. सम्मेलन लोहरदगा, चाईबासा व गुमला में आयोजित होगा. वहीं 15 जून के बाद कॉलेज कैंपस में विद्यार्थियों के बीच सीधा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.

इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के नेता हिस्सा लेंगे और राष्ट्रीय मुद्दों पर विद्यार्थियों के सवालों का जवाब देंगे. यह कार्यक्रम धनबाद, रांची, दुमका, पलामू व जमशेदपुर में होगा. इसके अलावा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियां बताने के लिए प्रत्येक जिला में प्रभातफेरी निकाली जायेगी. यह निर्णय शनिवार को प्रदेश भाजयुमो के पदाधिकारियों की बैठक में लिया गया.

प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि युवा मोरचा भाजपा की आत्मा है. जिस दिन युवा मोरचा निष्क्रिय हो जायेगा, उस दिन भाजपा निष्क्रिय हो जायेगा. युवा मोरचा के कंधों पर बड़ी जिम्मेवारी है. प्रदेश मंत्री सुबोध कुमार सिंह गुड्डू ने कहा कि मोरचा नेता केंद्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों को जनता के बीच ले जायें. झारखंड प्रभारी भारतेंदु ने सभी जिला अध्यक्षों से अब तक किये गये कार्यक्रमों की जानकारी ली.

बैठक की अध्यक्षता मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार ने की. मौके पर गुंजन यादव, अभिषेक सिंह, राकेश चौधरी, मंगल सिंह, कुणाल यादव, किशलय, वरुण तिवारी, रूपेश सिंह, मनीष दूबे, सरोज उरांव, संजय पोद्दार, निशिकांत चौहान, पप्पू सिंह, धर्मेंद्र सिंह, कुणाल आजमानी, कुंदन सिंह, उमेश रंजन साहू, दुष्यंत पटेल, राहुल अवस्थी, विजय सिंह, आजाद शत्रु, राहुल मारू,अभिषेक चौबे, सतीश शर्मा, गुड्डू घोष, सुशील शुक्ला समेत सभी जिलों के अध्यक्ष मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें