17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहशत में हैं राज्य के अल्पसंख्यक : कांग्रेस

रांची: जिला महानगर कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग ने राज्य की कानून-व्यवस्था और गत तीन वर्षों में बढ़ी अराजकता पर गहरा असंतोष जताया है. कांग्रेस भवन में हुई बैठक में सदस्यों ने कहा कि केवल कोल्हान में पिछले 17 दिनों के अंदर 18 हत्याएं हुईं हैं. सरकार कोई कार्यवाही नहीं कर रही है. प्रदेश कांग्रेस के […]

रांची: जिला महानगर कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग ने राज्य की कानून-व्यवस्था और गत तीन वर्षों में बढ़ी अराजकता पर गहरा असंतोष जताया है. कांग्रेस भवन में हुई बैठक में सदस्यों ने कहा कि केवल कोल्हान में पिछले 17 दिनों के अंदर 18 हत्याएं हुईं हैं. सरकार कोई कार्यवाही नहीं कर रही है. प्रदेश कांग्रेस के महासचिव आलोक कुमार दुबे ने कहा कि हर घटना के बाद सरकार का रटा-रटाया बयान आता है.

मामले को दबा दिया जाता है. पूरे राज्य की जनता दहशत के वातावरण में जी रही है. बैठक की अध्यक्षता करते हुए अख्तर अली ने केंद्र और राज्य सरकार की विफलता को लेकर व्यापक आंदोलन का आह्वान किया.

तय किया गया कि 24 मई को आयुक्त कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन कर विरोध प्रदर्शित किया जायेगा. बैठक में इसराफिल अंसारी, सूर्यकांत शुक्ला, विनय सिन्हा, अजय केरकेट्टा, जगदीश साहू, वारिस कुरैशी, अख्तर हुसैन, खैरूदीन अंसारी, मो आजम, मो सरवर व मो इम्तियाज आलम ने भी विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें