उन्होंने कहा कि राज्य में बाल श्रमिक, पलायन और अन्य मुद्दों पर श्री सत्यार्थी के साथ विशेष बातचीत भी होगी. इस दौरान राज्य सरकार के कार्यकलापों का ब्योरा भी उन्हें दिया जायेगा. इससे पहले 22 मई को झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, एसटेक, प्लान इंडिया, सेव द चिल्ड्रेन और सहयोगी संस्थाओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी श्री सत्यार्थी हिस्सा लेंगे.
Advertisement
कैलाश सत्यार्थी का झारखंड दौरा 22 से : सरयू राय
रांची: नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर 22 मई को रांची आयेंगे. राज्य के संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से बातचीत के क्रम में कहा कि 23 को सुरक्षित बचपन, सुरक्षित भारत विषय पर अपना व्याख्यान देंगे. यह व्याख्यान विधानसभा की तरफ से आयोजित किया […]
रांची: नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर 22 मई को रांची आयेंगे. राज्य के संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से बातचीत के क्रम में कहा कि 23 को सुरक्षित बचपन, सुरक्षित भारत विषय पर अपना व्याख्यान देंगे. यह व्याख्यान विधानसभा की तरफ से आयोजित किया गया है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार ने भी बाल श्रम उन्मूलन को लेकर कई योजनाएं शुरू की हैं. राज्य में बाल अधिकार संरक्षण आयोग भी बनाया गया है.
उन्होंने कहा कि स्वस्थ बचपन की दिशा में झारखंड आगे बढ़ेगा और राज्य के सामाजिक परिवेश में भी बदलाव होगा. उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट भवन में आयोजित विधानसभा की कार्यशाला में राज्यपाल द्रौपदी मुरमू के अलावा नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहेंगे.
उन्होंने कहा कि बच्चों के अधिकार के लिए 1981 से श्री सत्यार्थी ने बचपन बचाओ आंदोलन शुरू किया था. उन्होंने कहा कि बचपन बचाओ आंदोलन की दिशा में झारखंड सरकार कानून को आधार मान कर आगे बढ़ रही है.
जमशेदपुर की घटना शर्मनाक : संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने जमशेदपुर में बच्चा चोर कह कर लोगों की हत्या करने की घटना को शर्मनाक बताया है. उन्होंने कहा है कि बच्चा चोर कह कर लोगों को मारा जाना गलत है. उन्होंने जिले के उपायुक्त और अन्य अधिकारियों को इस पर सख्त कार्रवाई करने को कहा है. सोशल मीडिया पर आ रही खबरों की पुख्ता जानकारी भी लेने की बातें कही गयी हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना को लेकर संवेदनशील बनने की आवश्यकता है. यह अफसोसजनक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement