रांची: दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन से जुड़ी तमाम अटकलें समाप्त हो चुकी है. अब यहां पूर्व के शैक्षणिक सत्रों की तरह ही कुछ कोर्स को छोड़कर शेष में मेरिट के आधार पर ही एडमिशन लिया जायेगा. नामांकन प्रक्रिया 22 मई से शुरू हो जायेगी. वहीं जिन कोर्सेस में प्रवेश परीक्षा के आधार पर नामांकन होगा, उनमें सभी स्नातकोत्तर प्रोग्राम्स, आठ प्रमुख स्नातक प्रोग्राम, एम फिल व पीएचडी हैं.
इनके लिए नामांकन की प्रक्रिया 31 मई से प्रारंभ होगी. मेरिट के आधार पर 66000 सीटों में प्रवेश लिया जायेगा. इसके अतिरिक्त पिछले शैक्षणिक सत्र की तरह ही हर कोर्स और कैटेगरी (जिसमें स्पोर्ट्स, एक्स्ट्रा करिकुलर ऐक्टिविटी, पर्संस विद डिसेबिलिटी, डिफेंस, कश्मीरी माइग्रेंट ) के लिए नामांकन प्रक्रिया आॅनलाइन ही की जायेगी.
तय नहीं है अंतिम तिथि व कटऑफ डेट
दिल्ली विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अभी नामांकन से संबंधित प्रारंभिक सूचना ही जारी की गयी है. वेबसाइट पर जल्द की नामांकन की पूरी प्रक्रिया और डिटेल इंफॉरमेशन बुलेटिन के माध्यम से जारी की जायेगी. अभी तक अंतिम तिथि व कटऑफ डेट के बारे भी जानकारी नहीं दी हुई है. बेसिक जानकारी के अनुसार 22 मई से मेरिट आधारित कोर्सेस में नामांकन और 31 मई से नामांकन परीक्षा आधारित कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. पिछले वर्ष आठ कटऑफ जारी किये गये थे, जबकि पूरी नामांकन की प्रक्रिया 22 दिनों तक चली थी. विश्वविद्यालय में स्नातक के 61 कोर्स में लगभग 55000 सीटें हैं. 53 प्रोग्राम में मेरिट यानी कटऑफ के आधार पर नामांकन होगा. इसके अलावा आठ अन्य कोर्स में लगभग 10 हजार सीटें हैं. जहां नामांकन परीक्षा से नामांकन लिया जायेगा.
स्नातकोत्तर के 70 कोर्स में 9500 सीटें हैं उपलब्ध
दिल्ली विश्वविद्यालय में 70 पीजी प्रोग्राम के अलावा आठ अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम, एमफिल, पीएचडी कोर्स कराये जाते हैं. इनके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 31 मई से शुरू हो जायेगी. पीजी में 9500 सीट है. इस साल दिल्ली यूनिवर्सिटी नामांकन प्रशासन ने कहा था कि इस वर्ष अप्रैल में ही नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी, पर ऐसा नहीं हो पाया है. नामांकन प्रशासन का कहना है कि इस बार पीजी में ऑनलाइन एंट्रेंस होगा, पिछले साल तक यह मैनुअल होता था. इस वर्ष जिन कोर्सेस में परीक्षा के माध्यम से नामांकन लेना है, उनके लिए देश के 18 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाये जा रहे हैं.
इन काेर्स में टेस्ट से नामांकन
बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज
बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन(फिनांसियल इनवेस्टमेंट एनालिसिस)
बीए ऑनर्स इन बिजनेस इकोनॉमिक्स
बीए ऑनर्स इन ह्यूमैनिटी एंड सोशल साइंसेज
बैचलर ऑफ एलिमेंटरी एजुकेशन
बैचलर ऑफ साइंस इन फिजिकल एजुकेशन, हेल्थ एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स
बीए ऑनर्स इन मल्टीमीडिया एंड मास कम्युनिकेशन
बीटेक इन आइटी एंड मैथेमेटिकल इनोवेशन
बीए ऑनर्स इन म्यूजिक