13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंदिरा गांधी स्कूल में इस सत्र से प्लस टू की पढ़ाई

रांची : इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, हजारीबाग में अब प्लस टू तक की पढ़ाई होगी. विद्यालय को प्लस टू में अपग्रेड करने के प्रस्ताव को सरकार ने स्वीकृति दे दी है. विद्यालय को अपग्रेड करने का संकल्प स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा जारी कर दिया गया था. विद्यालय में सीट की संख्या में […]

रांची : इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, हजारीबाग में अब प्लस टू तक की पढ़ाई होगी. विद्यालय को प्लस टू में अपग्रेड करने के प्रस्ताव को सरकार ने स्वीकृति दे दी है. विद्यालय को अपग्रेड करने का संकल्प स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा जारी कर दिया गया था. विद्यालय में सीट की संख्या में भी बढ़ोतरी की गयी है. विद्यालय में अब तक कक्षा छह में 75 सीट पर नामांकन होता था. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा सीटों की संख्या बढ़ा कर 75 से 100 कर दिया गया है. विद्यालय में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा ली जाती है.
सीट में बढ़ोतरी व प्लस टू की पढ़ाई शैक्षणिक सत्र 2017-18 से ही प्रभावी होगी. मैट्रिक की रिजल्ट के बाद प्लस टू में नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. विद्यालय में प्लस टू की पढ़ाई शुरू करने के लिए शिक्षकों के पद का भी सृजन किया गया है. विद्यालय में 27 सह अध्यापिका की नियुक्ति की जायेगी. नियुक्ति के लिए संबंधित विषय में अभ्यर्थी के लिए मान्यता प्राप्त विवि से स्नातकोत्तर में 45 फीसदी अंक होना अनिवार्य है. इसके अलावा अभ्यर्थियों का बीएड में सफल होना भी अनिवार्य है. विद्यालय में कक्षा छह में नामांकन प्रक्रिया पूर्व की तरह होगी. जबकि कक्षा 11वीं में विद्यालय से मैट्रिक पास छात्राओं का नामांकन लिया जायेगा. विद्यालय से मैट्रिक पास कम छात्राएं 11वीं में नामांकन लेती हैं, तो विभाग द्वारा इसके लिए अलग से नीति निर्धारण कर अन्य छात्राओं को 11वीं में नामांकन का अवसर दिया जायेगा.
प्रतिवर्ष 60 लाख का अतिरिक्त खर्च आयेगा
विद्यालय को प्लस टू में अपग्रेड करने व कक्षा छह में सीटों की संख्या 75 से बढ़ाकर 100 करने से विद्यालय में छात्राओं की संख्या में 200 की बढ़ोतरी होगी. इससे विद्यालय संचालन पर प्रति वर्ष लगभग 60 लाख रुपये का अतिरिक्त खर्च आयेगा. इसके अलावा विद्यालय में बेंच-डेस्क, फर्नीचर, पंखे व अन्य आधारभूत संरचनाओं के लिए विद्यालय को एक करोड़ रुपये दिया जायेगा. उल्लेखनीय है कि इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय एकीकृत बिहार के समय से ही संचालित है. विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश परीक्षा के आधार पर छात्राओं का नामांकन लिया जाता है.
मुख्यमंत्री ने की थी अपग्रेड करने की घोषणा
इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय को प्लस टू में अपग्रेड करने की घोषणा मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बजट सत्र में विधानसभा में की थी. मुख्यमंत्री की घोषणा के तीन माह के अंदर स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा विद्यालय को प्लस टू में अपग्रेड करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी. विद्यालय में इसी सत्र से प्लस टू की पढ़ाई भी शुरू हो जायेगी. उल्लेखनीय है कि गत वर्ष नेतरहाट आवासीय विद्यालय में भी प्लस टू स्तर पर साइंस की पढ़ाई शुरू की गयी थी. अब सरकार की ओर से इस विद्यालय में भी प्लस टू स्तर पर पढ़ाई शुरू कराने की घोषणा की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें