कांग्रेस सूत्रों को अनुसार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने प्रदेश के नेताओं को सांगठनिक स्थिति पर चर्चा के लिए बुलाया था़ प्रदेश में राजनीतिक हालात के मद्देनजर नये अध्यक्ष की तलाश की बात कही जा रही है़ प्रदेश के नेताओं से राहुल ने सांगठनिक स्थिति की जानकारी ली. सांगठनिक चुनाव को लेकर प्रदेश के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को अपनी राय से अवगत कराया.
केंद्रीय नेतृत्व के साथ केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन की रणनीति पर भी चर्चा हुई़ प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के अनुसार, आने वाले दिनों में संगठन में व्यापक रूप से फेरबदल की उम्मीद है़ ग्रास रूट पर संगठन को मजबूत करने को लेकर केंद्रीय नेतृत्व गंभीर है़ केंद्रीय नेतृत्व के बुलाबे के बाद प्रदेश कांग्रेस में लॉबिंग शुरू हो गयी है़ प्रदेश के आला नेता संगठन में जगह बनाने के लिए गोलबंदी में जुटे है़ं.