18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टानाभगतों का धरना समाप्त

मांडर: मांडर सीओ के लिखित आश्वासन के बाद टानाभगतों का अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन बुधवार को समाप्त हो गया. टाना अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मांडर प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे थे. इससे पहले टानाभगतों के धरने में दूसरे दिन पूर्व मंत्री बंधु तिर्की भी शामिल हुए. उन्होंने टानाभगतों की मांगों […]

मांडर: मांडर सीओ के लिखित आश्वासन के बाद टानाभगतों का अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन बुधवार को समाप्त हो गया. टाना अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मांडर प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे थे. इससे पहले टानाभगतों के धरने में दूसरे दिन पूर्व मंत्री बंधु तिर्की भी शामिल हुए. उन्होंने टानाभगतों की मांगों का समर्थन किया और कहा कि अाजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले टानाभगत के वंशज आज बेहाल हैं. सरकार में उनकी कोई सुननेवाला नहीं है.

जिसके चलते उन्हें अपनी मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ रहा है. बाद में बंधु तिर्की की पहल पर मांडर सीओ मुमताज अंसारी ने टानाभगतों से वार्ता की और उनकी जमीन संबंधी मामलों का प्रमुखता से निराकरण का आश्वासन दिया.

उनके विकास के लिए पारिवारिक सर्वेक्षण करने और उनके साप्ताहिक बैठक के लिए प्रखंड परिसर में एक कमरा उपलब्ध कराने एवं टाना विकास प्राधिकार के तहत उनके मूलभूत आवश्यकताओं को पूर्ण करने का प्रयास करने की बात कही. इसके बाद टानाभगतों ने धरना स्थगित कर दिया. मौके पर अखिल भारतीय टानाभगत सोनचीपी के अध्यक्ष झिरगा टाना भगत, भुवाल टाना भगत सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें