जिसके चलते उन्हें अपनी मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ रहा है. बाद में बंधु तिर्की की पहल पर मांडर सीओ मुमताज अंसारी ने टानाभगतों से वार्ता की और उनकी जमीन संबंधी मामलों का प्रमुखता से निराकरण का आश्वासन दिया.
उनके विकास के लिए पारिवारिक सर्वेक्षण करने और उनके साप्ताहिक बैठक के लिए प्रखंड परिसर में एक कमरा उपलब्ध कराने एवं टाना विकास प्राधिकार के तहत उनके मूलभूत आवश्यकताओं को पूर्ण करने का प्रयास करने की बात कही. इसके बाद टानाभगतों ने धरना स्थगित कर दिया. मौके पर अखिल भारतीय टानाभगत सोनचीपी के अध्यक्ष झिरगा टाना भगत, भुवाल टाना भगत सहित अन्य मौजूद थे.