जिला प्रशासन टकराव की स्थिति को देखते हुए हस्तक्षेप करे. जिला प्रशासन यहां के मूल रैयत के साथ बैठ कर सही वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर फैसला करे. करमा उरांव ने कहा कि वहां मसना था और मसना ही रहेगा. वहां किसी प्रकार की कोई घेराबंदी नहीं करने दी जायेगी. महावीर मुंडा ने कहा कि हम अपनी संस्कृति और अपनी पहचान को बचाने के लिए हर तरह से तैयार हैं.
इसके लिए जो कुछ करना होगा, हम करेंगे़ मेघनाथ महतो ने कहा कि इस मामले में यहां कुछ लोग राजनीति रोटी सेंक रहे हैं और वही विवाद पैदा कर रहे हैं. बैठक में कृष्णा उरांव, दीपक बैठा, रामेश्वर नाथ शाहदेव, नेपाल बैठा, सनी लिंडा, रोशन उरांव, प्रवीण उरांव, धीरंजय शाहदेव, मनोज बैठा, प्रभात शाहदेव, हरीश शाहदेव समेत कई लोग उपस्थित थे.