रांची : अादर्श नगर, टाटीसिलवे निवासी अशोक तिवारी के पुत्र गौतम तिवारी (17) की मौत स्वर्णरेखा नदी में डूब जाने से हो गयी. यह हादसा कब व कैसे हुआ, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. स्थानीय लोगों के अनुसार गौतम संभवत: अपने साथियों के साथ वहां गया था.
बाद में किसी ने देखा कि नदी के किनारे वह मृत पड़ा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि उसके साथ गये लड़कों ने उसके डूब जाने के बाद उसे नदी से निकाल कर किनारे रख दिया तथा डर से वहां से भाग गये.