रांची: झारखंड पुलिस को सवरेत्तम सुरक्षा पोर्टल के लिए सिक्योर आइटी अवार्ड से नयी दिल्ली में पुरस्कृत किया गया है. इलेट्स मीडिया के तत्वावधान में 14 मार्च को दिल्ली के क्लारिड्रजेस होटल में आयोजित कार्यक्रम में यह पुरस्कार दिया गया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव निर्मलजीत सिंह कलसी ने सीआइडी के एडीजी एसएन प्रधान को शील्ड और प्रमाण पत्र दिया. उन्होंने झारखंड पुलिस के कार्यो की प्रशंसा की. एसएन प्रधान कार्यक्रम में अतिथि वक्ता थे. कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह सम्मान झारखंड पुलिस परिवार का सम्मान है. उन्होंने सम्मान का श्रेय डाटा सेंटर को दिया. कार्यक्रम में डीजीपी राजीव कुमार ने कहा कि इस सम्मान से झारखंड पुलिस का मनोबल ऊंचा हुआ है.
एडीजी एसएन प्रधान ने बताया कि पोर्टल का मूल्यांकन राज्य पुलिस के आवेदन के आधार पर स्वतंत्र विशेषज्ञों ने किया. इसमें पोर्ट की स्पीड, ओपेन सोर्स के आधार, पोर्टल में दी गयी तथ्यात्मक विवरण और भारत सरकार के आइडी मंत्रलय द्वारा दिये गये नियमन व प्रावधानों का अनुपालन का मूल्यांकन किया गया.