18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय सरना समिति ने दी धुर्वा कब्रिस्तान- मसना प्रकरण की जानकारी, एचइसी ने कब्रिस्तान घेराबंदी की अनुमति नहीं दी, टीएसी से बरखास्त हों रतन तिर्की

रांची: केंद्रीय सरना समिति ने धुर्वा में चर्च कब्रिस्तान की घेराबंदी में हुए विवाद के मामले में सरकार से रतन तिर्की को टीएसी की सदस्यता से बरखास्त करके उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है़ चडरी अखड़ा में कार्यकारी अध्यक्ष बबलू मुंडा ने कहा कि समिति के प्रतिनिधिमंडल ने एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष […]

रांची: केंद्रीय सरना समिति ने धुर्वा में चर्च कब्रिस्तान की घेराबंदी में हुए विवाद के मामले में सरकार से रतन तिर्की को टीएसी की सदस्यता से बरखास्त करके उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है़ चडरी अखड़ा में कार्यकारी अध्यक्ष बबलू मुंडा ने कहा कि समिति के प्रतिनिधिमंडल ने एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष से मुलाकात की, जिसमें सीएमडी ने कहा कि उन्होंने कब्रिस्तान की घेराबंदी के लिए किसी को मौखिक या लिखित अनुमति नहीं दी है़.

बबलू मुंडा ने कहा कि टीएसी सदस्य रतन तिर्की ने बुधवार को जेएससीए स्टेडियम के नॉर्थ गेट के सामने संयुक्त चर्च समिति, धुर्वा के कब्रिस्तान घेराबंदी कार्य का शिलान्यास किया था़ जिसके बाद बगल के मसना स्थल के अतिक्रमण की बात को लेकर विवाद हुआ़ उधर रतन तिर्की ने गृह सचिव, संयुक्त सचिव, विस अध्यक्ष और वरीय पुलिस अधीक्षक से मिल कर झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति के अध्यक्ष मेघा उरांव पर मनगढ़ंत आरोप लगाते हुए उन पर कार्रवाई की मांग कर दी़ जबकि, मेघा उरांव आदिवासियों की धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक परंपराओं को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए काम कर रहे है़ं रतन तिर्की इस तरह की विवादित गतिविधियों में शामिल होकर जातीय भावनाएं भड़काते है़ं पहले भी उन्होंने परमवीर अलबर्ट एक्का की समाधि की मिट्टी के मामले में ऐसा किया था़ बैठक में फूलचंद तिर्की, संदीप उरांव, रवि मुंडा, प्रकाश मुंडा, राजेश मुंडा, प्रताप व अन्य मौजूद थे़

कोई गलत काम नहीं किया : मेघा
झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति के अध्यक्ष मेघा उरांव ने बुधवार को धुर्वा में चर्च कब्रिस्तान घेराबंदी प्रकरण में अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है़ वह एक सामाजिक संगठन से जुड़े हैं, इसलिए समाज व धर्म से खिलवाड़ होने पर संवैधानिक तरीके से प्रतिकार करते रहेंगे़ टीएसी सदस्य रतन तिर्की ने उन पर गलत आरोप लगाया है कि उन्होंने गृह विभाग की धौंस दिखाते हुए कब्रिस्तान के लिए लगाये गये पिलर व बोर्ड को उखाड़ फेंका और धुर्वा पुलिस से मिल कर वहां उत्पात मचाया़ रतन तिर्की चर्च कब्रिस्तान की घेराबंदी में मसना की जमीन को भी जोड़ना चाहते थे़ यदि इसे रुकवाया है, तो क्या गलत किया?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें