शुक्रवार दोपहर एक बजे कुदुलिया के चाचा जयनारायण सिंह ने दोनों से सख्त लहजे में कहा कि पड़ोस में बच्चा बीमार है. तुम लोग पड़ोसी का मजाक नहीं उड़ाना.
इसी बात से नाराज दोनों कमरे में गयी और कीटनाशक दवा खा ली. कुदुलिया की मां फूलमनी देवी उन्हें लेकर अस्पताल पहुंची. जहां रात 7.30 बजे इलाज के क्रम में दोनों की मौत हो गयी. एएसआइ ने परिजनों से पूछताछ की. यूडी केस दर्ज किया गया है. मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है.