रांची : रांची विश्वविद्यालय की ओर से मई के अंतिम सप्ताह से चांसलर ट्रॉफी के अंतर्गत वॉलीबॉल, हॉकी व एथलेटिक्स का आयोजन किया जा रहा है. सभी खेलों के वेन्यू भी तय कर दिये गये हैं. जिसमें वॉलीबॉल रांची विवि स्थित वॉलीबॉल कोचिंग सेंटर, हॉकी का आयोजन सिमडेगा कॉलेज और एथलेटिक्स का आयोजन मारवाड़ी कॉलेज में किया जायेगा. इसमें एथलेटिक्स के लिए जिस कॉलेज को चुना गया है वहां किसी भी खेल के आयोजन की जगह नहीं है. इसके बाद भी एथलेटिक्स मारवाड़ी कॉलेज में आयोजित की जायेगी.
चांसलर ट्रॉफी के तहत होना है एथलेटिक्स
रांची विवि के अंतर्गत चांसलर ट्रॉफी का आयोजन अगले महीने से किया जाना है. इसमें एथलेटिक्स प्रतियोगिता के आयोजन के लिए मारवाड़ी कॉलेज को सलेक्ट किया गया है. जबकि मारवाड़ी कॉलेज में अब मैदान नहीं है जिसके कारण एथलेटिक्स तो दूर कोई छोटा सा इवेंट करने में भी परेशानी होगी. लेकिन रांची विवि ने एथलेटिक्स के लिए मारवाड़ी कॉलेज को ही सलेक्ट किया है.
ग्राउंड नहीं होने से कॉलेज में होती है परेशानी
मारवाड़ी कॉलेज में विवेकानंद ऑडोटोरियम बनने से पहले ग्राउंड था, जहां कॉलेज के स्पोर्ट्स इवेंट का आयोजन हुआ करता था. लेकिन ऑडोटोरियम और उसके पीछे एक और बिल्डिंग बनने के बाद पूरा मैदान साफ हो गया. अब कॉलेज को किसी भी स्पोर्ट्स इवेंट के आयोजन के लिए किसी और मैदान का सहारा लेना पड़ता है. जिससे कॉलेज के खिलाड़ियों की परेशानी बढ़ जाती है.
क्या कहते हैं अधिकारी
मारवाड़ी कॉलेज को इवेंट के आयोजन की जिम्मेवारी दी गयी है. वो इसका आयोजन कहां करवाते हैं, ये उनको तय करना है. आयोजन की जिम्मेवारी भी कॉलेज प्रबंधन पर ही है.
सतीश चंद्र गुप्ता, डीएसडब्ल्यू, रांची विवि