डॉक्टर साहब ने बताया कि अचानक कुत्तों की संख्या बढ़ गयी है. इनके खौफ से सुबह बच्चों को स्कूल छोड़ने के लि जानेवाली महिलाएं भी खौफजदा हैं. रांची नगर निगम से इसकी शिकायत की गयी है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. वार्ड पार्षद को शिकायत करने पर सिर्फ आश्वासन ही मिलता है.
Advertisement
कुत्तों का खौफ, सुबह की सैर नहीं कर रहे लोग
रांची: हिनू स्थित शुक्ला कॉलोनी में कुत्तों का आतंक बढ़ गया है. कुत्तों के खौफ से इलाके लोगों ने सुबह की सैर करना छोड़ दिया है. मार्निंग वॉक करनेवाले लोगों को कुत्ते दौड़ाते हैं और झुंड बनाकर लोगों पर हमला करते हैं. दो दिन पहले सुबह की सैर पर निकले रिम्स के एक डॉक्टर को […]
रांची: हिनू स्थित शुक्ला कॉलोनी में कुत्तों का आतंक बढ़ गया है. कुत्तों के खौफ से इलाके लोगों ने सुबह की सैर करना छोड़ दिया है. मार्निंग वॉक करनेवाले लोगों को कुत्ते दौड़ाते हैं और झुंड बनाकर लोगों पर हमला करते हैं. दो दिन पहले सुबह की सैर पर निकले रिम्स के एक डॉक्टर को कुत्ते ने दौड़ा कर काट दिया. डॉक्टर साहब खुद इलाज करा रहे हैं. उन्होंने एंटी रेबीज सुई ली है.
रिम्स हॉस्टल में कुत्ताें का खौफ : कुत्तों के खौफ से रिम्स में रहनेवाले मेडिकल छात्र भी परेशान हैं. रात को लाइब्रेरी से पढ़ाई कर हॉस्टल एवं वार्ड से ड्यूटी कर आनेवाले जूनियर डाॅक्टर भी कुत्तों से भयभीत हैं. एक जूनियर डॉक्टर ने बताया कि बाइक से आने पर तो कुत्ते दौड़ाना शुरू कर देते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement