रांची: सिविल कोर्ट होली में तीन दिन बंद रहेगा. कोर्ट में 17 से 19 मार्च तक होली की छुट्टी रहेगी. गुरुवार को सिविल कोर्ट खुलेगा. अधिवक्ताओं ने बताया कि होली के लेकर शुक्रवार से कोर्ट के अधिकतर लोग होली के मुड में आ गये हैं.
शनिवार को होली के पूर्व अंतिम दिन कोर्ट खुला रहेगा. इसलिए दूसरी पाली से सभी लोग होलियाना मुड में आ जायेंगे.
रांची विवि में 21 तक छुट्टी
रांची विश्वविद्यालय मुख्यालय सहित सभी कॉलेज व पीजी विभागों में होली की छुट्टी 16 मार्च से ही हो जायेगी. छुट्टी 21 मार्च 2014 तक रहेगी. विश्वविद्यालय अब 22 मार्च को खुलेगा. पूर्व में 19 तक ही छुट्टी थी.