Advertisement
107 दुकानदारों को नोटिस भेज रहा एचइसी प्रशासन
रांची : एचइसी नगर प्रशासन विभाग वर्ष 2003 में 10 वर्ष के लिए लीज पर दुकान लेनेवाले 107 दुकानदारों को नोटिस भेज रहा है. नोटिस एचइसी की निजी सिक्यूरिटी एजेंसी जी फोर द्वारा भेजा जा रहा है. हालांकि अधिकांश दुकानदारों के नाम व पता की जानकारी नहीं होने से नोटिस वितरण में परेशानी हो रही […]
रांची : एचइसी नगर प्रशासन विभाग वर्ष 2003 में 10 वर्ष के लिए लीज पर दुकान लेनेवाले 107 दुकानदारों को नोटिस भेज रहा है. नोटिस एचइसी की निजी सिक्यूरिटी एजेंसी जी फोर द्वारा भेजा जा रहा है. हालांकि अधिकांश दुकानदारों के नाम व पता की जानकारी नहीं होने से नोटिस वितरण में परेशानी हो रही है. जैसे-तैसे यह सूचना दुकानदारों को मिल रही है. दुकानदार नगर प्रशासन विभाग में जाकर नोटिस की कॉपी प्राप्त कर रहे हैं.
नगर प्रशासन विभाग ने वर्ष 2003 में एकमुश्त राशि लेकर 10 वर्षों के लिए लीज पर 107 दुकानों को आवंटित किया था. इसकी अवधि वर्ष 2012 में ही समाप्त हो गयी है. अधिकारी ने बताया कि नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर वैसे दुकानों को अवैध घोषित किया जायेगा और जिला प्रशासन के सहयोग से तोड़ा जायेगा. जो दुकानदार नोटिस का जवाब देंगे, उनकी दुकान की वस्तु स्थिति की जांच के बाद प्रबंधन दोबारा दुकान आवंटित करने पर भी विचार करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement