21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमण को लेकर रांची नगर निगम ने कहा- कोर्ट का आदेश है, एक इंच जमीन नहीं छोड़ेंगे

रांची : अतिक्रमण हटाने के लिए रांची नगर निगम की टीम शुक्रवार सुबह 6:30 बजे ही सड़क पर उतर गयी थी. हाइकोर्ट के आदेश पर की गयी इस पूरी कार्रवाई की मॉनिटरिंग खुद नगर आयुक्त प्रशांत कुमार कर रहे थे. अभियान में रांची नगर निगम के सिटी मैनेजर, सिटी इंफोर्समेंट स्क्वायड और निगम के कर्मचारी […]

रांची : अतिक्रमण हटाने के लिए रांची नगर निगम की टीम शुक्रवार सुबह 6:30 बजे ही सड़क पर उतर गयी थी. हाइकोर्ट के आदेश पर की गयी इस पूरी कार्रवाई की मॉनिटरिंग खुद नगर आयुक्त प्रशांत कुमार कर रहे थे. अभियान में रांची नगर निगम के सिटी मैनेजर, सिटी इंफोर्समेंट स्क्वायड और निगम के कर्मचारी शामिल थे. अभियान शाम करीब 6:00 बजे तक चला.
टीम सबसे पहले सिरमटोली चौक पहुंची. यहां पहले केएफसी के सामने की चहारदीवारी और बाद में मैपलवुड के सामने की चहारदीवारी को तोड़ा गया. इसके बाद निगम की टीम जेसीबी लेकर बिग बाजार के पास स्थित लुइस फिलिप के शो रूप के सामने पहुंची. तभी कुछ लोग वहां पहुंचे. उनका कहना था कि कुछ दिन पहले ही निगम की टीम ने दीवार तोड़ी थी.
अब दोबारा निशान क्यों लगा रहे हैं? इस पर सीटी मैनेजर अंबुज कुमार सिंह ने कहा कि आप नक्शा लेकर नगर निगम कार्यालय जाइये. कोर्ट का आदेश है, हम एक इंच भी इधर-उधर नहीं कर सकते हैं. टीम करीब साढ़े 11:00 बजे बिग बाजार के पास स्थित टूरिस्ट कॉम्पलेक्स पहुंची और यहां अतिक्रमित चहारदीवारी को तोड़ कर हटा दिया. यहां जिन दुकानदारों ने सड़क के किनारे तोरण द्वार लगाये थे, वे जेसीबी को देखते ही अपने कर्मचारियों की मदद से उन्हें हटवाने लगे. इसके बाद टीम ने कडरू जानेवाली सड़क के पास स्थित फैशन प्लैनेट के सामने की अतिक्रमित जमीन को भी खाली करवाया.
…तो बिग बाजार के सामने क्यों नहीं हटा रहे अतिक्रमण : बिग बाजार के बगल में स्थित लुइस फिलिप शो रूम के सामने की जमीन निगम ने चिह्नित की थी. जब अतिक्रमण हटाया जा रहा था, तो लोगों सवाल उठाया कि जब यहां अतिक्रमण है, तो इसके सीधे बिग बाजार के सामने भी तो अतिक्रमण है. उसे क्यों नहीं हटाया जा रहा है? सीटी मैनेजर अंबुज सिंह ने कहा कि नगर आयुक्त ने भी यह सवाल टाउन प्लानर एवं अधिकारियों से पूछा है. निगम के अधिकारी इसकी जांच करेंगे.
बेतरतीब खड़ी मोटरसाइकिलों को किया जब्त : अतिक्रमण हटाने गयी टीम ने सड़क के किनारे बेतरतीब तरीके से लगाये गये मोटरसाइकिल व अन्य दोपहिया वाहनों को जब्त किया. क्योंकि अतिक्रमण हटा रहे कर्मचारियों को इससे परेशानी हो रही थी. अभियान के दौरान टीम के साथ टाउन प्लानर, सिटी मैनेजर एवं सिटी इंफोर्समेेंट स्क्वायड के दीपक कुमार, धीरज कुमार, मुकेश वर्मा एवं अख्तर आदि शामिल थे.
अभियान में शामिल थे नगर आयुक्त, टाउन प्लानर, सीटी मैनेजर अौर सिटी इनफाेर्समेंट स्क्वायड
अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ प्रमुख मॉल आैर शो रूम के सामने मापी भी की निगम की टीम ने
6:30 बजे सुबह शुरू हुआ अतिक्रमण हटाने का अभियान, शाम 6:00 बजे तक तक चला
50 कर्मचारी लगाये गये थे रांची नगर निगम के अतिक्रमण हटाने के अभियान में
रेडिशन ब्लू की भी हुई मापी : निगम की टीम ने रेडिशन ब्लू की भी मापी की. इसमें होटल के सामने लगे फूल-पौधाें और रैंप को अतिक्रमण में पाया गया. इसके अलावा टीम ने सुजाता चौक और रोस्पा टावर के सामने मापी की गयी.
क्या होता है गिफ्ट डीड : जब शहर की किसी सड़क के किनारे बननेवाले किसी भवन का नक्शा पास होता है, तो निगम नक्शा स्वीकृत करने के एवज में भवन मालिक से गिफ्ट डीड के रूप में जमीन का एक हिस्सा अपने नाम पर लेता है, ताकि भविष्य में अगर सड़क चौड़ी करनी पड़े तो इस जमीन का उपयोग हो सके.
हाईकोर्ट ने आरआरडीए और रांची नगर निगम को आदेश दिया है कि राजधानी में गिफ्ट डीड की जमीन पर किये गये कब्जे को अविलंब मुक्त करायें. साथ ही उन जमीनों को सड़क से मिलायें. इस मामले की अगली सुनवाई 10 मई को होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें