18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार विवि में वीसी की नियुक्ति पर नहीं हो सका है फैसला

कोल्हान विवि में आज व नीलांबर-पीतांबर में कल खाली होगा पद सिदो-कान्हू मुरमू विवि में नौ मई व विनोबा भावे विवि में 25 मई को पूरा होगा कार्यकाल रांची : राज्य के चार विवि में कुलपति की नियुक्ति अब तक नहीं हो सकी है. कुलपति की नियुक्ति के लिए सर्च कमेटी ने नामों की अनुशंसा […]

कोल्हान विवि में आज व नीलांबर-पीतांबर में कल खाली होगा पद
सिदो-कान्हू मुरमू विवि में नौ मई व विनोबा भावे विवि में 25 मई को पूरा होगा कार्यकाल
रांची : राज्य के चार विवि में कुलपति की नियुक्ति अब तक नहीं हो सकी है. कुलपति की नियुक्ति के लिए सर्च कमेटी ने नामों की अनुशंसा राज्यपाल सह कुलाधिपति के पास कर दी है. निर्णय कुलाधिपति को लेना है. जिन विवि में कुलपति के पद खाली हो रहे हैं, उनमें कोल्हान विवि, चाईबासा में कुलपति का कार्यकाल छह मई 2017 को पूरा हो रहा है. इसी प्रकार नीलांबर-पीतांबर विवि मेदिनीनगर में सात मई 2017 को पद खाली हो रहा है. जबकि सिदो-कान्हू मुरमू विवि में नौ मई 2017 अौर विनोबा भावे विवि में 25 मई 2017 को कार्यकाल पूरा हो रहा है. राजभवन द्वारा गठित सर्च कमेटी ने सात मार्च 2017 को ही योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. जानकारी के अनुसार कोल्हान विवि में डॉ आरपीपी सिंह हैं.
इसी प्रकार नीलाबंर पीतांबर विवि में डॉ एएन अोझा कार्यरत हैं. डॉ आरपीपी सिंह रांची विवि स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग के प्राध्यापक हैं, जबकि डॉ एएन अोझा रांची विवि में कमीशन से नियुक्त प्राचार्य हैं. सेवा विस्तार नहीं मिलने व नयी नियुक्ति नहीं होने पर प्रतिकुलपति को प्रभार मिल सकता है. इस स्थिति में डॉ सिंह व डॉ अोझा को वापस रांची विवि आना होगा. डॉ सिंह स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग जायेंगे, जबकि डॉ अोझा मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य बनाये जा सकते हैं. विवि परिसर में चर्चा है कि डॉ सिंह को नयी नियुक्ति होने तक विस्तार मिल सकता है. विनोबा भावे विवि में कुलपति के साथ-साथ प्रतिकुलपति का भी पद खाली हो रहा है. ऐसी स्थिति में वहां जल्द निर्णय लेना होगा. सिदो-कान्हू मुरमू विवि में प्रतिकुलपति डॉ एसएन मुंडा हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें