Advertisement
काम में देर पर लागत बढ़ानेवाले ठेकेदारों पर कार्रवाई होगी
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने निर्माण कार्यों में लागत बढ़ाने के उद्देश्य से जानबूझ कर काम में देर करनेवाले ठेकेदारों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री बुधवार को भवन निर्माण की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने पलामू, हजारीबाग और दुमका में मेडिकल कॉलेज के भवनों का निर्माण कार्य जनवरी 2019 तक पूरा करने […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने निर्माण कार्यों में लागत बढ़ाने के उद्देश्य से जानबूझ कर काम में देर करनेवाले ठेकेदारों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री बुधवार को भवन निर्माण की समीक्षा कर रहे थे.
उन्होंने पलामू, हजारीबाग और दुमका में मेडिकल कॉलेज के भवनों का निर्माण कार्य जनवरी 2019 तक पूरा करने का निर्देश दिया.भवन निर्माण निगम लिमिटेड की ओर से मुख्यमंत्री को पलामू, हजारीबाग एवं दुमका में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य जारी रहने के साथ ही कोडरमा एवं बोकारो में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के निर्माण के लिए स्थल सर्वेक्षण पूरा कर लिये जाने की जानकारी दी गयी. बैठक में निगम की ओर से इससे संबंधित पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन भी दिया गया. सदर अस्पताल रांची को 200 बेड से सुसज्जित करने के लिए निविदा आमंत्रित किये जाने की जानकारी दी गयी.
रांची विश्वविद्यालय, विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय, रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय, नीलांबर-पितांबर विश्वविद्यालय के अलावा नेतरहाट के तर्ज पर मसलिया, नोवामुंडी एवं तोरपा में आवासीय विद्यालय की स्थापना के लिए डिजाइन आदि से संबंधित निविदा आमंत्रित किया जा चुका है. पतरातू डैम को विकसित करने के लिए आमंत्रित निविदा का टेक्निकल बिड 23 मई को खोला जायेगा. जून के प्रथम सप्ताह में वर्क ऑर्डर दे दिया जायेगा. रांची झील में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति की स्थापना एवं अन्य निर्माण काम भी शुरू किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement