Advertisement
जेनेरिक दवाएं : सभी सरकारी अस्पतालों में मिलेंगी
रांची : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि विभाग के अपर मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी से उन्होंने इसे सुनिश्चित करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि अब दवा खरीदारी में जेनेरिक दवाओं की ही खरीदारी करने के लिए […]
रांची : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि विभाग के अपर मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी से उन्होंने इसे सुनिश्चित करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि अब दवा खरीदारी में जेनेरिक दवाओं की ही खरीदारी करने के लिए कहा गया है. भारत सरकार की एजेंसी से ये दवाएं मंगायी जायेंगी.
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि तीन राष्ट्रीय राजमार्गों (एनएच-2, एनएच-33 व एनएच-143ए पर) पर तीन नये ट्रामा सेंटर भी बनाये जा रहे हैं. साथ ही रिम्स स्थित ट्रामा सेंटर को पूरी तरह दुरुस्त व आधुनिक बनाया जायेगा. सरकारी सभी एनएच पर ट्रामा सेंटर बनवाना चाहती है. मंत्री ने कहा कि एक्सीटेंड में घायलों के इलाज के लिए ट्रामा सेंटर का होना जरूरी है. विभाग द्वारा इसके लिए 108 एंबुलेंस सेवा की तैयारी भी चल रही है. टेंडर की प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही राज्य में 108 एंबुलेंस सेवा आरंभ हो जायेगी.
स्वास्थ्य बीमा योजना कैबिनेट को : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना की फाइल कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेज दी गयी है. इसमें किसी सरकारी इंश्येरेंस कंपनी को रखा जायेगा, जो न्यूनतम शुल्क लेकर बीमा योजना का लाभ देगी. इस योजना में बीपीएल समेत एपीएल भी शामिल हो सकते हैं.
रिम्स में उपलब्ध होंगी 500 से अधिक जेनेरिक दवाएं
रिम्स के जन औषधि केंद्र में 500 से अधिक जेनेरिक दवाएं जल्द ही उपलब्ध होंगी. पुराना सप्लायर उचित मात्रा में दवाएं उपलब्ध नहीं करा रहा था, इसलिए रिम्स प्रबंधन ने स्वास्थ्य विभाग से पुराने सप्लायर को हटाने का आग्रह किया है. सूत्रों की मानें तो सीएनएफ स्वयं पर्याप्त मात्रा में जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने के लिए राजी है. ऐसे में रिम्स सीधे सीएनएफ से जेनेरिक दवाएं मंगायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement