रांची : पायलट प्रोजेक्ट नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज की अधिसूचना रद्द कर सेनाभ्यास बंद करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर केंद्रीय जन संघर्ष समिति, लातेहार-गुमला के सदस्य चार मई को बनहोरा से जुलूस निकालेंगे व राजभवन के समक्ष सत्याग्रह संकल्प सभा करेंगे़ इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलेगा़ यह जानकारी जन संघर्ष समिति के केंद्रीय सचिव जेरोम जेराल्ड कुजूर, झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता सावरी मुत्त्थू व समिति की सलाहकार डॉ वासवी किड़ो ने दी.
उन्होंने कहा कि राजभवन मार्च व संकल्प सभा नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज की अधिसूचना रद्द कर सेनाभ्यास बंद करने, सीएनटी व एसपीटी एक्ट की धारा 13 में आदिवासी हित के खिलाफ किये गये संशोधनों में हस्तक्षेप कर उसे निरस्त कराने की अनुशंसा करने, भूूमि अधिग्रहण कानून 2013 को समग्रता से लागू करने, हलका कर्मचारी द्वारा भूमि के सामुदायिक आंकड़े की जांच रजिस्टर – 2 व करेक्शन स्लिप से करने के बाद ही लगान रसीद निर्गत करने, स्थानीयता के निर्धारण के लिए रांची के 1932 व पलामू प्रमंडल के 1918 से 1922 में हुए सर्वे को अाधार बनाने, लातेहार व गुमला जिले के भुईंहर मुंडा परिवार को जाति प्रमााण पत्र देने की मांग को लेकर है़