रांची : विधानसभा में हुई नियुक्ति-प्रोन्नति की जांच कर रहे आयोग के समक्ष बुधवार को सहायकों के अधिवक्ता पहुंचे़ जांच आयोग ने पूर्व स्पीकर आलमगीर आलम के समय नियुक्त हुए सहायकों को नोटिस देकर बुलाया था़ अधिवक्ताओं का कहना था कि जांच आयोग को आरोप के बिंदुओं की जांच करनी है़ नियुक्ति-प्रोन्नति घोटाले में जिन बिंदुओं को लेकर अनियमितता या कानून के उल्लंघन की बात कही जा रही है, उसकी सत्यता का पता लगाना है़
आयोग सुनवाई नहीं कर सकता है़ जांच आयोग अधिवक्ताओं के इस पक्ष से सहमत था़ उधर, जांच आयोग ने बुधवार की कार्यवाही से संबंधित रिपोर्ट हाइकोर्ट को भेज दी है़ उल्लेखनीय है कि इस मामले में सामाजिक कार्यकर्ता ईश्वरचंद्र जायसवाल ने हाइकोर्ट में मामला दायर किया है़ हाइकोर्ट ने संबंधित मामले में प्रतिवादियों को आयोग के सामने पक्ष रखने को कहा था़ सूचना के मुताबिक सहायक और दूसरे पदों पर नियुक्त 170 लोगों को नोटिस भेजा गया है़ इसमें स्वयं या अधिवक्ता के माध्यम से हाजिर होकर अपना पक्ष रखने काे कहा गया है़ बुधवार को इसी नोटिस के आधार अधिवक्ता पक्ष रखने पहुंचे थे़