23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेव्ह फादर लंबर्ट्स के आदर्शों पर चल रहा है उर्सुलाइन धर्मसमाज

रांची : उर्सुलाइन सिस्टर्स ऑफ टिल्डोंक का द्विशताब्दी वर्ष रविवार को संत मरिया महागिरजाघर में मिस्सा समाराेह तथा पुरुलिया रोड स्थित मठ में झंडोत्तोलन के साथ शुरू हुआ़ मिस्सा समारोह में फादर दानिएल ने कहा कि धर्मसमाज संस्थापक रेव्ह फादर जॉन मार्टिन कोर्नेलियुस लंबर्ट्स के अादर्शों पर अच्छी तरह चल रहा है़ शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रेरिरितिक […]

रांची : उर्सुलाइन सिस्टर्स ऑफ टिल्डोंक का द्विशताब्दी वर्ष रविवार को संत मरिया महागिरजाघर में मिस्सा समाराेह तथा पुरुलिया रोड स्थित मठ में झंडोत्तोलन के साथ शुरू हुआ़ मिस्सा समारोह में फादर दानिएल ने कहा कि धर्मसमाज संस्थापक रेव्ह फादर जॉन मार्टिन कोर्नेलियुस लंबर्ट्स के अादर्शों पर अच्छी तरह चल रहा है़
शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रेरिरितिक कार्य, सुसमाचार प्रचार व वृद्धाश्रम सेवा के कार्यों में अपना योगदान दे रहा है़ यीशु के क्रूस पर बलिदान के बाद माता मरियम को सांत्वना देनेवाले कम थे़ वे अकेलेपन में जी रही थी़, पर जैसे ही लोगों को यीशु के पुनरुत्थान की जानकारी मिली, सबकुछ बदल गया़ पुनरुत्थान के बाद यीशु को उनके दो शिष्यों ने पहचाना़ उन्होंने यीशु से न जाने की विनती की, जिसे यीशु ने शिष्यों केविश्वास के कारण मान लिया़ इस बात की जरूरत है कि हम भी अपने हृदय में विश्वास धारण कर यीशु को अपने जीवन में आमंत्रित करे़ं
इधर, रविवार शाम पांच से छह बजे तक धर्मबहनों ने मूलमठ में विशेष प्रार्थना की़ इससे पूर्व नोविना प्रार्थना द्वारा आध्यात्मिक तैयारी भी हुई़ उर्सुलाइन रांची प्रोविंस में वर्ष भर विविध कार्यक्रम होंगे़ विभिन्न शिक्षण संस्थानों में फादर लंबर्ट्स के जीवन, मिशन कार्य, आध्यात्मिक जीवन, कैरिज्म, पुरोहिताई जीवन के बारे में बताया जायेगा़
इसके लिए आठ दिनों की आध्यात्मिक प्रार्थना-साधना, सामूहिक अध्ययन माध्यम बनेंगे़ लोहरदगा ट्रेनिंग सेंटर में स्थापित केंद्र की सालाना तीर्थ यात्रा, शिक्षण संस्थानों में पेंटिंग, ड्राइंग, कलात्मक लिखावट, फादर लंबर्ट्स की जीवन पर आधारित झांकी प्रतियोगिता, नाटक का मंचन आदि कार्यक्रम होंगे़
धार्मिकता का जीवन जीयें : पास्टर पॉल
रांची. चंडीगढ़ से आये पास्टर पॉल स्टेलिन ने कहा कि दुनिया कठिन दौर से गुजर रही है़ लोगों के मन टूटे है़ बिना परमेश्वर की मदद के इस दौर से गुजरना कठिन है़ वे बाइबल सोसाइटी कैंपस में आयोजित आत्मिक जागृति महोत्सव- 2017 के समापन दिवस पर बोल रहे थे़ उन्होंने कहा कि दुनिया के अंत का दिन निकट है़
बाइबल में इससे जुड़ी कई भविष्यवाणियां की गयी हैं, जैसे भूकंप आयेंगे, लोगों के बीच वैमनस्य बढ़ेगा़, एक राष्ट्र दूसरे पर आक्रमण करेगा़ ये भविष्यवाणियां पूरी होती हुई दिख रही है़
हमें प्रार्थनामय और इस विश्वास का जीवन जीना है कि यीशु मसीह दुबारा आयेंगे़ संध्याकालीन सभा में बीमारों के लिए विशेष प्रार्थना की गयी. आयोजन में पास्टर अरुण तिग्गा, सिस्टर डोरिस डिसूजा, रीना पंकज, ऊमा तिग्गा व अन्य ने योगदान दिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें