Advertisement
मोरहाबादी में क्राफ्ट मेला शुरू
दोपहर तीन बजे से रात नाै बजे तक ले सकते हैं मेले का आनंद रांची : मोरहाबादी मैदान में शनिवार शाम क्राफ्ट मेला का उदघाटन झारखंड राज्य खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने किया. मेला नौ मई तक प्रतिदिन दोपहर तीन बजे से रात नाै बजे तक चलेगा. मौके पर संजय सेठ ने कहा […]
दोपहर तीन बजे से रात नाै बजे तक ले सकते हैं मेले का आनंद
रांची : मोरहाबादी मैदान में शनिवार शाम क्राफ्ट मेला का उदघाटन झारखंड राज्य खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने किया. मेला नौ मई तक प्रतिदिन दोपहर तीन बजे से रात नाै बजे तक चलेगा. मौके पर संजय सेठ ने कहा कि मेला से कलाकारों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने का अवसर मिलता है. मेला लोगों को जोड़ता भी है.
क्राफ्टस इंडिया एक्जबिटस शो प्राइवेट लिमिटेड की अोर से आयोजित क्राफ्टस इंडिया एक्जीबिशन में 250 स्टॉल लगाये गये हैं. यहां लोगों को हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट वस्तुअों का विशाल संग्रह देखने को मिलेगा. प्रतिदिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. प्रवेश शुल्क 10 रुपये रखा गया है. प्रवेश टिकट पर लकी ड्रा निकाला जायेगा. इसके अलावा मेला में इलेक्ट्रॉनिक्स, अॉटोमोबाइल्स, हाउसहोल्ड प्रोडक्टस आदि की बिक्री सह प्रदर्शनी भी लगायी गयी है.
अप्लिक वर्क की साड़ियां, टेराकोटा, जूट के उत्पाद, मिथिला पेंटिंग्स, महिलाअों के लिए पाकिस्तानी सूट, राजस्थानी मार्बल प्रोडक्ट्स, गुजरात का बंधेज सूट व साड़ी, राजकोट की आर्टिफिशियल ज्वेलरी, मधुबनी पेंटिंग्स, भागलपुरी साड़ी, बनारसी साड़ियां मुख्य आकर्षण है. इस अवसर पर कवलजीत सिंह, निदेशक रोहित चाैरसिया, संजीव गोडाकिया, मेला संयोजक रोबिन गुप्ता, रवि कुमार वैद्य सहित कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement