Advertisement
इसलामी मरकज में हुआ दस्तारबंदी कार्यक्रम
रांची : इसलामी मरकज, हिंदपीढ़ी में शान-ए-हबीब कांफ्रेंस व जश्ने दस्तार-ए-हिफजो किराअत कार्यक्रम का अायोजन हुआ़ इसमें देश के विभिन्न हिस्सों से आये उलेमा-ए- किराम शामिल हुए़ मौके पर मदरसा इसलामी मरकज से उत्तीर्ण होनेवाले 20 हाफिजे किराम व 14 कारी-ए- किराम को सनद (सर्टिफिकेट) दिये गये़ उलेमा-ए- किराम ने उनके सिर पर दस्तार बांधा़ […]
रांची : इसलामी मरकज, हिंदपीढ़ी में शान-ए-हबीब कांफ्रेंस व जश्ने दस्तार-ए-हिफजो किराअत कार्यक्रम का अायोजन हुआ़ इसमें देश के विभिन्न हिस्सों से आये उलेमा-ए- किराम शामिल हुए़ मौके पर मदरसा इसलामी मरकज से उत्तीर्ण होनेवाले 20 हाफिजे किराम व 14 कारी-ए- किराम को सनद (सर्टिफिकेट) दिये गये़ उलेमा-ए- किराम ने उनके सिर पर दस्तार बांधा़ आयोजन में महासचिव मुख्तार हुसैन व अन्य ने योगदान दिया़
इनकी हुई दस्तारबंदी : हाफिज : शाहबाज अख्तर, गुलाम मुस्तफा, मो इमामउद्दीन, गुलाम वारिस, मो वसीम रजा, मो कलीमुद्दीन, माे गुलजार, मो मुश्ताक, मो महजर आलम, मो जहांगीर आलम, मो हसनैन, मो नेजामुद्दीन, मो असलम रजा, मो महताब आलम, मो अतहर हुसैन, मो खुशनसीब मो फिरदौस आलम, मो हसनैन रजा, मो वासिफ रजा व मो शशफत हुसैन.
कारी : गुलाम हैदर, मो फारूक रजा, मो शशफत हुसैन, मो गुफरान, मो मुरशिद रजा, मो अनवर, मो तफिल, मो हकीम उल हक, मो हसनैन रजा, मो जहांगीर, मो खुशनसीब, मो असलम रजा, मो मजहर आलम व मो अजीम उद्दीन.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement