Advertisement
शिक्षकों ने मैट्रिक और इंटर के मूल्यांकन का किया बहिष्कार
रांची : शिक्षकों ने शुक्रवार को राज्य भर में मैट्रिक व इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया. शिक्षक उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन पारिश्रमिक भत्ता 16 रुपये से बढ़ा कर प्रति कॉपी 25 रुपये करने तथा ठहराव भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. आंदोलन में झारखंड राज्य वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा, माध्यमिक शिक्षक […]
रांची : शिक्षकों ने शुक्रवार को राज्य भर में मैट्रिक व इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया. शिक्षक उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन पारिश्रमिक भत्ता 16 रुपये से बढ़ा कर प्रति कॉपी 25 रुपये करने तथा ठहराव भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. आंदोलन में झारखंड राज्य वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा, माध्यमिक शिक्षक संघ प्रोजेक्ट विद्यालय शिक्षक संघ, उत्क्रमित विद्यालय शिक्षक संघ व प्लस-टू उच्च विद्यालय शिक्षक संघ शामिल हैं.
मोरचा के रघुनाथ सिंह व गंगा प्रसाद यादव ने बताया कि मूल्यांकन कार्य बहिष्कार पूरी तरह सफल रहा. रांची, बोकारो, धनबाद, कोडरमा, हजारीबाग, देवघर, दुमका, जमशेदपुर, पलामू सहित अन्य जिलों में शिक्षकों ने मूल्यांकन नहीं किया. अगर झारखंड एकेडमिक काउंसिल हमारी मांग नहीं मानती है, तो शिक्षक अनिश्चितकालीन मूल्यांकन बहिष्कार पर जा सकते हैं.
शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल अपनी मांग को लेकर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की मंत्री डॉ नीरा यादव से मिलेगा. आंदोलन में शामिल सभी शिक्षक संगठनों की बैठक शनिवार को दोपहर एक बजे बालकृष्ण प्लस-टू विद्यालय में होगी. मौके पर आगे के आंदोलन की रणनीति तय की जायेगी. इधर, शुक्रवार शाम में आंदोलन में शामिल सभी संगठनों की बैठक हुई. जिसमें राज्य भर में आंदोलन की स्थिति की समीक्षा की गयी.
इस अवसर पर गंगा प्रसाद यादव, रघुनाथ सिंह, सुरेंद्र झा, कालीनाथ झा, विजय झा, युगेश कुमार ओझा, नरेंद्र कुमार यादव, गोवर्द्धन कुमार अधिकारी, डॉ देवनाथ सिंह, नरेश घोष समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे. इधर, झारखंड एकेडमिक काउंसिल का कहना है कि राज्य में मूल्यांकन कार्य शुक्रवार को सुचारु रूप से हुआ. मैट्रिक-इंटर की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य अंतिम चरण में है. सभी रिजल्ट एकेडमिक कैलेंडर के अनुरूप तय समय पर जारी होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement