Advertisement
ब्रदर्स एकेडमी का उम्दा प्रदर्शन
रांची : सीबीएसइ जेइइ मेन-2017 में ब्रदर्स एकेडमी से 306 से अधिक विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है. इसमें 12वीं पास 332 विद्यार्थी तथा 12वीं में अध्ययनरत 223 विद्यार्थी शामिल हैं. संस्थान के सार्थक सिंह 360 अंक की परीक्षा में 270 अंक प्राप्त कर अखिल भारतीय स्तर पर 1198 रैंक हासिल किया है. वहीं संस्थान […]
रांची : सीबीएसइ जेइइ मेन-2017 में ब्रदर्स एकेडमी से 306 से अधिक विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है. इसमें 12वीं पास 332 विद्यार्थी तथा 12वीं में अध्ययनरत 223 विद्यार्थी शामिल हैं.
संस्थान के सार्थक सिंह 360 अंक की परीक्षा में 270 अंक प्राप्त कर अखिल भारतीय स्तर पर 1198 रैंक हासिल किया है. वहीं संस्थान के लोकेश राज ने 1532 रैंक, आनंद झुनझुनवाला ने 2845 रैंक, भव्या कुमार ने 2862 रैंक, नमन अग्रवाल ने 3819 रैंक, मयंक राज ने 3851 रैंक, अमन प्रकाश ने 4193 रैंक, सुशांत जैन ने 4206 रैंक, अक्षित कुमार ने 4213 रैंक व इब्तशामुद्दीन फरीदी ने 5284 रैंक हासिल किया है. संस्थान के निदेशक पारस अग्रवाल, प्रेम प्रसून व शुभेंदू शेखर ने सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement