Advertisement
अल्पसंख्यक कॉलेजों के कर्मियों को भी मिलेगा पेंशन व पीएफ का लाभ
रांची : राज्य के अल्पसंख्यक कॉलेजों के शिक्षकों व कर्मचारियों को भी अब पेंशन, पीएफ व ग्रेच्युटी का लाभ मिलेगा. राज्य सरकार ने इससे संबंधित संशोधित परिनियम की अधिसूचना जारी कर दी है. इससे योगदा सत्संग कॉलेज, निर्मला कॉलेज, संत जेवियर्स कॉलेज, गोस्सनर कॉलेज, मौलाना आजाद कॉलेज, परमवीर अलबर्ट एक्का कॉलेज चैनपुर, गुरुनानक कॉलेज धनबाद, […]
रांची : राज्य के अल्पसंख्यक कॉलेजों के शिक्षकों व कर्मचारियों को भी अब पेंशन, पीएफ व ग्रेच्युटी का लाभ मिलेगा. राज्य सरकार ने इससे संबंधित संशोधित परिनियम की अधिसूचना जारी कर दी है. इससे योगदा सत्संग कॉलेज, निर्मला कॉलेज, संत जेवियर्स कॉलेज, गोस्सनर कॉलेज, मौलाना आजाद कॉलेज, परमवीर अलबर्ट एक्का कॉलेज चैनपुर, गुरुनानक कॉलेज धनबाद, करीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर के सैकड़ों शिक्षकों व कर्मचारियों को फायदा होगा. अल्पसंख्यक कॉलेज कर्मी कई वर्षों से इसकी मांग कर रहे थे.
पेंशन से संबंधित अधिसूचना 15 दिसंबर 2012 को जारी हुई थी. जिसका गजट प्रकाशन भी 24 दिसंबर 2012 को हो गया था. हालांकि परिनियम नहीं बन पाने के कारण इसे लागू नहीं किया जा सका था. कुलाधिपति व मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी. अल्पसंख्यक कॉलेज शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह सीनेट सदस्य डॉ आरपी गोप, डॉ पीके डेविड, डॉ नवीन कुमार, डॉ दुखा भगत, डॉ संजय घोष, डॉ अजय चौधरी, डॉ नरेंद्र आदि फैसले पर हर्ष व्यक्त किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement