Advertisement
सचिवों के क्षेत्र भ्रमण नहीं करने पर सीएस नाराज
दिया निर्देश : महीने में दो बार क्षेत्र भ्रमण कर मुख्यमंत्री को भेजें रिपोर्ट रांची : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने सचिवों द्वारा क्षेत्र भ्रमण नहीं करने पर नाराजगी जतायी है. उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को पत्र लिख कर कहा है कि सभी विभागाध्यक्षों को महीने में कम से कम दो बार क्षेत्र भ्रमण एवं क्षेत्रीय […]
दिया निर्देश : महीने में दो बार क्षेत्र भ्रमण कर मुख्यमंत्री को भेजें रिपोर्ट
रांची : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने सचिवों द्वारा क्षेत्र भ्रमण नहीं करने पर नाराजगी जतायी है. उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को पत्र लिख कर कहा है कि सभी विभागाध्यक्षों को महीने में कम से कम दो बार क्षेत्र भ्रमण एवं क्षेत्रीय कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया था. परंतु, इसका अनुपालन नहीं हो रहा है. एक-दो मामलों में ही सचिवों ने सरकार को भ्रमण की रिपोर्ट दी है. ऐसे भी मामले संज्ञान में आये हैं, जहां पदाधिकारियों ने क्षेत्र भ्रमण के रूप में केवल प्रमंडलीय या जिला मुख्यालय का दौरा किया है. ऐसे दौरों से क्षेत्र भ्रमण के उद्देश्य पूरा नहीं होता है.
मुख्य सचिव ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक सुचारू रूप से एवं शीघ्रता से पहुंचाने के लिये वरीय अधिकारियों का योजनास्थल पर जाना जरूरी है.
सभी विभागाध्यक्ष हर हाल में महीने में कम से कम दो बार औचक निरीक्षण जरूर करें. निरीक्षण के दौरान की गयी कार्यवाही का प्रतिवेदन मुख्यमंत्री सचिवालय को नियमित रूप से भेजा जाये. कार्य में कोताही व लापरवाही बरतने वाले अफसरों को चेतावनी दी है. कहा है कि इसमें कोताही करने वाले अफसरों को दंडित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement