Advertisement
ऑक्सीजन के लिए तैयार हो रही नयी गाइड लाइन
रांची : अस्पतालों में मरीजों को शुद्ध ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए निदेशालय नयी गाइड लाइन तैयार करा रहा है. उम्मीद है कि इस सप्ताह के अंत तक नयी गाइड लाइन राज्य के अस्पतालों को जारी की जायेगी. नयी गाइड लाइन के हिसाब से ही अस्पतालों को ऑक्सीजन की शुद्धता की जांच कर मरीजों के […]
रांची : अस्पतालों में मरीजों को शुद्ध ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए निदेशालय नयी गाइड लाइन तैयार करा रहा है. उम्मीद है कि इस सप्ताह के अंत तक नयी गाइड लाइन राज्य के अस्पतालों को जारी की जायेगी. नयी गाइड लाइन के हिसाब से ही अस्पतालों को ऑक्सीजन की शुद्धता की जांच कर मरीजों के बेड तक ऑक्सीजन पहुंचाना होगा.
जानकारी के अनुसार नयी गाइड लाइन तैयार कर ली गयी है, लेकिन इसे अंतिम रूप देने के लिए विशेषज्ञों के बीच मंथन चल रहा है. गौरतलब है कि ‘प्रभात खबर’ ने राजधानी के अस्पतालों द्वारा मरीजों काे उपलब्ध कराये जानेवाले ऑक्सीजन की शुद्धता की जांच नहीं होने पर सवाल उठाया गया था. इसके बाद राज्य औषधि निदेशालय ने जांच टीम गठित की थी. जांच में पाया गया था कि कई अस्पताल ऑक्सीजन की शुद्धता के मानकों को पूरा नहीं करते हैं. जांच टीम ने कुछ अस्पतालों पर प्राथमिकी दर्ज करने की अनुशंसा की थी.
ऑक्सीजन के मामले में नयी गाइड लाइन तैयार की जा रही है. नयी गाइड लाइन के हिसाब से अस्पतालों को ऑक्सीजन मुहैया कराना होगा.
सुरेंद्र प्रसाद, संयुक्त निदेशक औषधि
कंपनियों को स्मरणपत्र
राजधानी के अस्पतालों को ऑक्सीजन सप्लाई करानेवाली कंपनियाें को निदेशालय से स्मरणपत्र (रिमाइंडर) जारी किया है. सप्लायरों को कहा
गया है कि वह अपना पक्ष दाेबारा
प्रस्तुत करें. सप्लायरों का पक्ष आने के बाद उनपर कार्रवाई की जायेगी. अस्पतालों ने अपना पक्ष दे दिया है, जिसमें कई अस्पतालों ने अपनी
गलती स्वीकार की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement