Advertisement
पीजी मेडिकल नामांकन मामले में सुनवाई जारी
रांची : झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में मंगलवार को मेडिकल के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में नामांकन को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई. राज्य सरकार की अोर से दाखिल किये गये जवाब पर प्रार्थी की अोर से अधिवक्ता इंद्रजीत सिन्हा द्वारा पक्ष रखा गया. समयाभाव के कारण प्रार्थी का पक्ष अधूरा […]
रांची : झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में मंगलवार को मेडिकल के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में नामांकन को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई. राज्य सरकार की अोर से दाखिल किये गये जवाब पर प्रार्थी की अोर से अधिवक्ता इंद्रजीत सिन्हा द्वारा पक्ष रखा गया. समयाभाव के कारण प्रार्थी का पक्ष अधूरा रहा. सुनवाई जारी रही. अब मामले की अगली सुनवाई 27 अप्रैल को होगी. हस्तक्षेपकर्ता की अोर से अधिवक्ता ऋषि पल्लव व सरकार की अोर से अधिवक्ता राजेश कुमार उपस्थित थे.
उल्लेखनीय है कि प्रार्थी अमर प्रताप व अन्य की अोर से याचिका दायर की गयी है. उन्होंने स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में नामांकन में वेटेज देेने की मांग की है. वहीं, प्रार्थी डॉ सैयद हिदायतुल्ला व अन्य की अोर से दायर याचिका पर सुनवाई टल गयी. उक्त प्रार्थियों ने भी पीजी मेडिकल में नामांकन में वेटेज देने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement