रांची : नगर विकास विभाग सभी शहरों का जीएआइएस बेस्ड मास्टर प्लान और जोनल डेवलपमेंट प्लान बना रहा है. रांची का मास्टर प्लान बन चुका है. जोनल डेवलपमेंट प्लान बन रहा है.
अन्य शहरों के लिए बन रहे जीआइएस बेस्ड मास्टर प्लान एवं जोनल डेवलपमेंट प्लान की निगरानी के लिए नगर विकास विभाग द्वारा एक कमेटी गठित की गयी है. इसकी अधिसूचना 24 अप्रैल को जारी कर दी गयी है. अधिसूचना में बताया गया है कि अटल नवीनीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन(अमृत) के तहत यह काम किया जायेगा. जिसमें रांची, धनबाद, गिरिडीह, हजारीबाग, चास, देवघर व आदित्यपुर का जीआइएस बेस्ड मास्टर प्लान व जोनल डेवलपमेंट प्लान बनाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. उक्त योजना की समीक्षा राज्य स्तर पर करने के लिए एक परामर्शी मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति(सीइआरसी) का गठन किया गया है.
समिति के अध्यक्ष राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक होंगे. सदस्यों में टीसीपीओ के मुख्य नगर निवेशक, तकनीकी कोषांग के मुख्य अभियंता, जुडको के परियोजना निदेशक, संबंधित शहरी निकायों के नगर आयुक्त/उपाध्यक्ष, कार्यपालक पदाधिकारी/विशेष पदाधिकारी, पथ निर्माण विभाग के तकनीकी पदाधिकारी, वन विभाग, ऊर्जा विभाग, पेयजल विभाग के उपसचिव स्तर के पदाधिकारी, भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय के प्रतिनिधि होंगे. सदस्य सचिव नगर निवेशक को बनाया गया है.
यह कमेटी अमृत शहर के साथ-साथ अन्य शहरों के लिए तैयार कराये जा रहे जीआइएस बेस्ड मास्टर प्लान एवं जोनल डेवलपमेंट प्लान की समीक्षा कर, संबंधित परामर्शी को दिशा-निर्देश जारी करेगी. मास्टर प्लान एवं जोनल डेवलपमेंट प्लान की स्वीकृति, परिवर्तन से संबंधित समस्त कार्य विभाग स्तर पर उक्त समिति की अनुशंसा के आलोक में की जायेगी.