Advertisement
आजसू ने तेलंगा खड़िया की पुण्यतिथि मनायी
रांची. शहीद तेलंगा खड़िया की पुण्यतिथि पर आजसू पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने लोवाडीह स्थित शहीद तेलंगा खड़िया की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किये. वहीं, पार्टी की पहल पर शहीद की पंचायत रेडवा, गांव घाघरा में रहनेवाले वंशज जोगिया खड़िया का घर भी सोलर लाइटयुक्त किया गया. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सह झारखंड/वनांचल आंदोलनकारी […]
रांची. शहीद तेलंगा खड़िया की पुण्यतिथि पर आजसू पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने लोवाडीह स्थित शहीद तेलंगा खड़िया की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किये. वहीं, पार्टी की पहल पर शहीद की पंचायत रेडवा, गांव घाघरा में रहनेवाले वंशज जोगिया खड़िया का घर भी सोलर लाइटयुक्त किया गया.
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सह झारखंड/वनांचल आंदोलनकारी चिह्नितीकरण आयोग के सदस्य डाॅ देवशरण भगत ने कहा कि तेलंगा खड़िया का शहादत गरीबों ग्रामीण युवाओं को लड़ने का ऊर्जा देता है. जोश, जज्बा और हिम्मत के बल पर भी हम माटी का कर्ज उतार सकते हैं. जहां भी शोषण, उपेक्षा, अत्याचार है, वहां तेलंगा की जरूरत है. केंद्रीय महासचिव आरपी रंजन ने कहा कि हमारे महापुरुषों ने कभी भी स्वाभिमान से समझौता नहीं किया. महानगर अध्यक्ष मुनचुन राय ने भी विचार रखे. कार्यक्रम में आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव बनमाली मंडल, महिला महानगर अध्यक्ष सीमा सिंह, मार्सेला तिर्की, उपाध्यक्ष रवि सिंह, डीसी महतो, नीरज साहू, विवेक सिंह, आनंद राव, बिट्टू महतो व अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement