23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुशखबरी: भू-राजस्व निदेशालय ने उपलब्ध करायी मशीनें, अब एक दिन में मिलेगा नक्शा

रांची: अब आवेदन करने के साथ ही आपको नक्शा मिल जायेगा. इस दिशा में बंदोबस्त कार्यालय में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. यहां दो स्कैनर व दो प्लॉटर मशीनें लायी गयी हैं. एक-दो दिनों में सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने का काम शुरू कर दिया जायेगा. ये मशीनें भू-राजस्व निदेशालय द्वारा उपलब्ध करायी गयी है. […]

रांची: अब आवेदन करने के साथ ही आपको नक्शा मिल जायेगा. इस दिशा में बंदोबस्त कार्यालय में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. यहां दो स्कैनर व दो प्लॉटर मशीनें लायी गयी हैं. एक-दो दिनों में सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने का काम शुरू कर दिया जायेगा. ये मशीनें भू-राजस्व निदेशालय द्वारा उपलब्ध करायी गयी है.

उल्लेखनीय है कि पहले आवेदन देने के दो दिन बाद लोगों को नक्शा निर्गत किया जाता था. लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा. नयी मशीनों में सभी तरह के नक्शों का स्कैन किया जायेगा. यही नहीं अब लोगों को डिजिटल मैप उपलब्ध कराया जायेगा. इस संबंध में बंदोबस्त पदाधिकारी पीके मंडल ने बताया कि नक्शा निर्गत करने के एवज में सरकार को पांच लाख रुपये राजस्व भी मिल चुका है.
अब तक 86254 नक्शा बिहार से आया
बताया गया कि अब तक 86254 नक्शा बिहार ने उपलब्ध कराया है. इनमें 51899 पैडस्टल सर्वे व 34356 रिविजनल नक्शे शामिल हैं. ये सारे नक्शे वर्ष 1907-09 के हैं. सारा नक्शा तीन चरण में रांची लाया गया है. पहले चरण में 31187 नक्शा लाया गया. वहीं, दूसरे चरण में 44067 व तीसरे चरण में 11000 नक्शा रांची लाया गया.
अब भी बिहार से 1343 नक्शा लाना है बाकी
अब भी 1343 गांवों का नक्शा लाना शेष रह गया है. इन सभी नक्शों की सूची बिहार भेज दी गयी है. ये नक्शे गोड्डा, पाकुड़, जामताड़ा, साहेबगंज, दुमका, देवघर जिले के हैं. सारा नक्शा वर्ष 1922-32 के ग्येंजर नक्शे हैं. जो झारखंड व बिहार के सीमावर्ती जिलों से संबंधित हैं.
प्रति नक्शा दो सौ रुपये निर्धारित
किसी व्यक्ति को नक्शा लेना है, तो उसे प्रति नक्शा दो सौ रुपये चुकाने होंगे. यह दर सरकार द्वारा तय है. इस संंबंध में 28 अक्टूबर 2014 को वित्त विभाग द्वारा संकल्प जारी किया गया था.
ऐसे मिलेगा नक्शा
नक्शा लेने के लिए एक आवेदन देना होता है. यह आवेदन बंदोबस्त कार्यालय द्वारा जारी फॉरमेट के आधार पर देना पड़ता है. इसमें दो तरह के ऑप्शन दिये गये हैं. ग्रामीण व नगरपालिका क्षेत्र के आवेदन के लिए एक ही फॉरमेट हैं. इसमें किस गांव का नक्शा लेना है, उसका जिला, राजस्व थाना, अंचल मौजा, नक्शा के प्रकार आदि की जानकारी देनी होती है. यह केवल ग्रामीण नक्शा के लिए मान्य होगा. इसके अलावा नगरपालिका क्षेत्र के नक्शा के लिए नगरपालिका का नाम, वार्ड संख्या देना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें