दोनों के खिलाफ पुलिस ने पांच-पांच सौ का इनाम घोषित कर रखा था. इसके अलावा स्थायी वारंटी में पुलिस ने बुंडू थाना कांड संख्या 68/15 के आरोपी भुनेश्वर सिंह को रनिया थाना क्षेत्र के नवाटोली से गिरफ्तार किया. साथ ही 40 जमानती व 27 गैर जमानती वारंट का निष्पादन भी किया गया.
Advertisement
गुज्जू गोप सहित सात उग्रवादियों के घर की कुर्की
खूंटी: एसपी अश्विनी सिन्हा के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में वारंटी व फरार घोषित उग्रवादियों-अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस क्रम में अड़की थाना कांड संख्या 29/11 के फरार आरोपी कैलाश मिर्धा व सोनाराम मिर्धा को अड़की से गिरफ्तार किया गया. दोनों के खिलाफ पुलिस ने पांच-पांच सौ का इनाम घोषित […]
खूंटी: एसपी अश्विनी सिन्हा के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में वारंटी व फरार घोषित उग्रवादियों-अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस क्रम में अड़की थाना कांड संख्या 29/11 के फरार आरोपी कैलाश मिर्धा व सोनाराम मिर्धा को अड़की से गिरफ्तार किया गया.
दोनों के खिलाफ पुलिस ने पांच-पांच सौ का इनाम घोषित कर रखा था. इसके अलावा स्थायी वारंटी में पुलिस ने बुंडू थाना कांड संख्या 68/15 के आरोपी भुनेश्वर सिंह को रनिया थाना क्षेत्र के नवाटोली से गिरफ्तार किया. साथ ही 40 जमानती व 27 गैर जमानती वारंट का निष्पादन भी किया गया.
वारंटी व फरार घोषित उग्रवादी-अपराधी के खिलाफ अभियान
पुलिस ने शनिवार को पीएलएफआइ के सिमडेगा जिला एरिया कमांडर गुज्जू गोप के रनिया अंतर्गत दिगरी गांव स्थित घर की कुर्की की. पुलिस ने उसके घर से दो पलंग, दो अलमीरा, एक फ्रिज, एक कूलर, एक गैस चूल्हा, दो गैस सिलिंडर, एक चौकी, साइकिल, मिक्सी, लकड़ी का दरवाजा सहित कई घरेलू सामान जब्त किया. गुज्जू गोप ने हाल ही में बानो के थानेदार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं पीएलएफआइ उग्रवादी हरिहर महतो के कर्रा थाना अंतर्गत घाटेबार स्थित घर की कुर्की की गयी. यहां से लोहे का एक बड़ा गेट, 12 दरवाजा सहित घरेलू सामान जब्त किया. इसके अलावा उग्रवादी आकाश नायक (मुरहू कूड़ापूर्ति), दताई पाहन (रूगड़ी), मोरहा उर्फ शनिका (कोड़ाकेल) के घर की कुर्की कर सामान जब्त किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement